Home > अवध क्षेत्र > यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग से अफरा-तफरी

यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग से अफरा-तफरी

सवायजपुर (हरदोई)। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर ग्राम खमरिया के निकट हरपालपुर से फर्रुखाबाद जा रही प्राइवेट बस में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक और परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पाली कस्बे में स्थित एक ट्रांसपोर्ट की बस मंगलवार सुबह हरपालपुर से गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को लेकर फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रही थी। सुबह 11 बजे बिल्हौर-कटरा मार्ग पर सवायजपुर से चार किलोमीटर आगे खमरिया मोड़ के निकट बस में आग लग गई। आग लगने से बस जलने लगी तो इसमें सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री बस से कूद पड़े। पाली थानाध्यक्ष डीपी सिंह और रूपापुर चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचे। रूपापुर चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तक बस मालिक ने पुलिस से संपर्क नहीं किया है। सवायजपुर से संचालित होने वाले बस अड्डा के संचालक सुनील ने बताया कि बस मालिक पाली थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा के रहने वाले हैं। प्राइवेट बस में आग लगने के कारण बिल्हौर-कटरा मार्ग पर यातायात रोक दिया गया। बस जलती जा रही थी और राहगीरों की सांसें तेज हो रही थीं। गंगा स्नान के कारण यातायात व्यवस्था पहले से ही अधिक भीड़ के कारण प्रभावित थी और फिर बस जलने पर सुरक्षा कारणों से यातायात रोकना पड़ा। इसके कारण जाम लग गया। इलाके में चर्चा है कि जो बस हरपालपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी, उसका परमिट नहीं था। बिना परमिट के बसों के संचालन की शिकायतें लगातार पुलिस को भी मिल रही हैं। पाली के प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि बस का परमिट था या नहीं। उप संभागीय परिवहन अधिकारी से इस मामले में जानकारी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *