Home > अवध क्षेत्र > आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी लगा रही दम खम-उषा दीक्षित

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी लगा रही दम खम-उषा दीक्षित

रिपोर्टर
मो यूसुफ
निघासन – खीरी । आगामी विधानसभा चुनाव को ले करके कांग्रेस पार्टी ने भी हाथ पैर मारना शुरू कर दिया है हालांकि 1985 के बाद से स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए यहां के वोटरों ने अपने दिल के दरवाज़े ऐसे बंद कर लिए कि दोबारा फिर खुले ही नहीं । चाहे कुछ भी कहा जाय लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसकी उम्मीदें सूबे में सरकार बनाने के प्रति आज भी कायम हैं ।
कांग्रेस पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उषा दीक्षित इसी मकसद को हासिल करने के लिए जी जान से जुटी हुई है वह अपनी टीम के साथ गांव गांव जाकर लोगों से पार्टी को फिर से मजबूत बनाने की अपील कर रही हैं साथ में लोक लुभावने वादे भी कर रही हैं
उषा दीक्षित के साथ पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल बारी , ओरी पुरवा निवासी पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता नेता मैकूलाल , लायकराम , कविता देवी तथा जयंती की टीम है । कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव उषा दीक्षित निघासन विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव जाकर गरीबों और किसानों से मिल रही हैं बकौल ऊषा दीक्षित अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो कर्ज माफी के साथ बिजली का बिल हमेशा के लिए माफ कर दिया जाएगा , धान गेहूं गन्ना दुगने रेट पर बिकेगा तथा हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी लोग उनकी बातों को सुन तो लेते हैं लेकिन यह भी जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेश पार्टी का क्या भविष्य है लोग अच्छी तरह जानते हैं कि वर्ष 2024 तक नरेंद्र मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम है कांग्रेस पार्टी को भी यही एहसास है जो कि सत्य है ।
अभी 3 अक्टूबर को घटित तिकुनिया कांड के बाद कांग्रेश की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीड़ितों से मुलाकात की और सिक्खों के कार्यक्रम में विशेष तौर पर शामिल हुई उनका यह दौरा स्थानीय बचे खुचे कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है कस्बा निवासी कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सचिव उषा दीक्षित समय समय पर जनता के हित में आवाज बुलंद करती रहती है और वह कांग्रेस के टिकट पर निघासन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में किस्मत आजमाना चाहती हैं नतीजा चाहे कुछ भी हो ।
कुल मिलाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए
कांग्रेस पार्टी भी जी जान से जुट गई है ।

बॉक्स में। ऊषा दीक्षित राजनीति के साथ साथ समाजसेवा भी करती है आज निघासन में उनकी अलग पहचान है हर कोई गरीब मजलूम किसान सभी से उनका लगाव रहता है जब राजनीति में आई है तब आज तक कांग्रेस कर कई पदों पर रहकर पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुचाने का काम किया सन 2008 में में ऊषा दीक्षित को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया था पार्टी ने उनकी मेहनत और पार्टी के कार्यों के प्रति जिम्मेदारी को देखते हुए 2021 में उनका प्रदेश महिला सचिव के पद की जिम्मेदारी सौपी गई अगर पार्टी ने ऊषा दीक्षित को निघासन से प्रत्याशी घोषित किया तो निघासन विधानसभा की तस्वीर कुछ और होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *