Home > अवध क्षेत्र > उन्नाव जनपद से अभीतक कुल 4013 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए जिसमें आज पांच मरीज पाजिटिव पाये गए

उन्नाव जनपद से अभीतक कुल 4013 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए जिसमें आज पांच मरीज पाजिटिव पाये गए

उन्नाव। उन्नाव स्वास्थ्य विभाग ने जनपद से अब तक 4013 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। जांच रिपोर्ट के अनुसार-3767 निगेटिव पाये गये। कुल 98 (क्रमिक) पाॅजिटिव केस पाये गये। 154 सैम्पल की रिपोर्ट अप्राप्त है। 40 पाॅजिटिव केस के स्वस्थ्य में सुधार एवं निगेटिव होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 56 एक्टिव केस का उपचार चल रहा है। 02 की मृत्यु हुई है।
दिनांक 16.06.2020 को 05 पाॅजिटिव पाये गये, जिसमें ब्लाॅक मियाॅगंज के हैदाराबाद से-01, मवई ब्रह्मनान से-02, ब्लाॅक हिलौली के ग्राम पारा से-01 एवं आनन्द नगर शुक्लागंज से-01 व्यक्ति को एल-1 कोविड हाॅस्पिटल सामु0स्वा0केन्द्र बिछिया में भर्ती किया गया।
एल-1 सामु0स्वा0केन्द्र बिछिया में भर्ती मस्टू टोला बाॅगरमऊ के-01 एवं ग्राम छोटीरावल ब्लाॅक सिकन्दरपुर कर्ण के-01 व्यक्ति के स्वस्थ्य में सुधार एवं जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाये जाने पर डिस्चार्ज किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 रावत एवं मेडिकल स्टाफ ने स्वस्थ्य हुए व्यक्तियों को सम्मान सहित 108 एम्बुलेन्स से घर भिजवाया।
दिनांक 16.06.2020 को 101 सैम्पल जांच हेतु बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ भेजे गये, जिसमें जे0पी0 कान्वेन्ट स्कूल आशाखेड़ा नवाबगंज सेन्टर होम से-50, सरस्वती मेडिकल कालेज से-45, एल-1 सामु0स्वा0केन्द्र बिछिया से-03, जिला चिकित्सालय उन्नाव से-03 सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *