Home > अवध क्षेत्र > तेरवा दहिगवां को आत्म-निर्भर आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गयाः-अवनीश कुमार सिंह

तेरवा दहिगवां को आत्म-निर्भर आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गयाः-अवनीश कुमार सिंह

हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत बैठक में कछौना ब्लॉक के तेरवा दहिगवां को आत्म-निर्भर आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विकास की कार्य योजना प्रस्तुत की गयी। उन्होंने कहा कि गाँव मे तालाबों को जोड़ने एवं जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर किया जाए। गाँव के संपर्क मार्ग दुरुस्त किये जायेंगे। बैठक में पेयजल व्यवस्था में सुधार पर भी चर्चा की गयी। सदस्य विधान परिषद ने कहा कि समस्त सरकारी योजनाओं का गाँव मे अच्छी तरह से क्रियान्वयन किया जाए। गाँव मे स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा दिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी ए०पी० सिंह, डीसी मनरेगा प्रमोद कुमार चंद्रोल, डीसी एनआरएलएम विपिन चौधरी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *