Home > अवध क्षेत्र > सण्डीला के 57 व बिलग्राम के 76 ग्रामों का ड्रोन सर्वेक्षण की अनुमति प्रदान की गयी:- जिलाधिकारी

सण्डीला के 57 व बिलग्राम के 76 ग्रामों का ड्रोन सर्वेक्षण की अनुमति प्रदान की गयी:- जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जनपद के चयनित 1115 ग्रामों में से 1059 आबाद ग्राम (56 गैर आबादी ग्राम जिनको सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है) ग्राम के आबादी के क्षेत्रों की सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं के प्रयोजनार्थ अधिसूचना गजट में प्रकाशित किये जाने के दिनांक से भारत सरकार की स्वामित्व योजना के अधीन रखे जायेगें और पायलट सर्वे हेतु तहसील सदर के 10 ग्रामों में ड्रोन सर्वे का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होने बताया कि शासन के अनुपालन में तहसीलों द्वारा ड्रोन सर्वे हेतु प्रस्तावित ग्रामों की सूची के अनुसार तहसील सदर में 160, शाहाबाद में 75, सण्डीला में 150, बिलग्राम में 75, सवायजपुर में 65 कुल 525 अधिसूचित ग्रामों को चिन्हित कर ड्रोन सर्वे कराये जाने हेतु पूर्व में अनुमति प्रदान की की जा चुकी है जिसके तहत तहसील सदर में स्वीकृत 160 ग्रामों के सापेक्ष 137 राजस्व ग्रामों में तथा शाहाबाद में 75 ग्रामों के सापेक्ष 67 ग्रामों में ड्रोन सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है और उप जिलाधिकारी सण्डीला के 57 तथा बिलग्राम द्वारा 76 अवशेष ग्रामों की ड्रोन सर्वेक्षण हेतु उपलब्ध कराई सूची के अनुसार अवशेष उक्त ग्रामों में ड्रोन सर्वेक्षण करने की अनुमति दे दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *