Home > अवध क्षेत्र > मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने तीन कार्यालयो का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने तीन कार्यालयो का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने औषधियां पादप वाटिका का शुभारम्भ करते हुए एलोवेरा पौध का रोपण किया
हरदोई | मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया है कि उप निदेशक, कृषि कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी, प्रथम एवं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा उक्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यावधिक प्रगति की जानकारी ली गयी तथा कृषि इनपुटस (फटिलाईजर एवं अन्य) की क्वालिटी कन्ट्रोल पर विशेष ध्यान दिये जाने तथा व्यावसायिक खेती को ग्रुप फार्मिग के पैटर्न पर कराये जाने तथा एन0आर0एल0 समूहों को भी जोडे़ जाने के निर्देश उप निदेशक कृषि को दिये गये। जिससे किसानों की आय में वृद्वि हो सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों की तैयार उपज का उचित मूल्य दिलवाने तथा इनपुट्स कम्पनियों से सीधे कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु प्लान तैयार करने के भी निर्देश उप निदेशक को दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संभागीय कृषि शोध परिसर में अवस्थित आई0पी0एम0 प्रयोग शाला का निरीक्षण किया गया तथा प्रयोगशाला में बनने वाले बायोपेस्टीसाइड के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही उन्होने आई0पी0एम0 प्रयोगशाला परिसर में पूर्व से स्थापित जैव वाटिका के साथ औषधियां पादप वाटिका का शुभारम्भ करते हुए एलोवेरा पौध का रोपण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय की गौशालाओं के पास अवस्थित चरागाह एवं ग्राम समाज की भूमि को चरागाह के रूप में विकसित करने हेतु सुधारने के लिए आगामी वर्ष की कार्ययोजना में सम्मिलित कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही तीनो कार्यालयों में अभिलेखों के रख रखाव अल्मारियों में रखे गये अभिलेखों की इन्डेक्सिंग करने के भी निर्देश दिये गये तथा सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को देयकों के साथ ही उसकी सर्विसबुक की काॅपी की फोटो प्रति भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण में उप निदेशक कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम नरोत्तम एवं भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय बी0के0 द्विवेदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *