Home > अवध क्षेत्र > कम लागत में अधिक उपज देने वाली प्रजातियों की लगायें:- जिला उद्यान अधिकारी

कम लागत में अधिक उपज देने वाली प्रजातियों की लगायें:- जिला उद्यान अधिकारी

शाक-भाजी, फल-फूल की खेती के साथ पशु पालन अवश्य करें:- सुरेश कुमार
हरदोई | जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास 30 नान एन0एच0एम0 की औद्योगिक विकास योजना के अन्तर्गत गांधी भवन में आयोजित दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/सेमीनार समापन अवसर पर उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने कहा कि किसान भाई प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप/स्प्रिंकलर के माध्यम से सिंचाई करे और जल संचय करने के साथ कम लागत में अधिक उपज देने वाली प्रजातियों की लगायें।उन्होने बताया कि विगत वर्षो से कुछ विकास खण्डों में महिलाओं द्वारा लेमन ग्रास की औषधीय खेती कर अच्छा लाभ प्राप्त कर रही है तथा उनकी आमदनी डेढ़ से दो गुनी तक बढ़ी है। उन्होने कहा कि किसान भी अपनी आय दो गुनी करने के लिए धान, गेहूं, गन्ना आदि की खेती करने के साथ शाक-भाजी, फल-फूल की खेती के साथ पशु पालन अवश्य करें। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खाद-बीज एवं कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करायें जा रहे जिसका सभी लाभ उठायें। इसके उपरान्त उन्होने गांधी भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रर्दशनी का अवलोकन भी किया। गोष्ठी में उद्यान निरीक्षक हरीओम वर्मा, डा0 पृथ्वीपाल, डा0 सीपीएन गौतम, डा0 दीपक मिश्रा तथा कालीचरन मिश्रा आदि ने भी किसानों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने की जानकारी देने के साथ खेती में देशी खाद डालने की सलाह दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 आशा रावत, डा0 पी0के0 सिंह चैहान, डा0 वीर सिंह कटियार, डा0 ए0के0सिंह, डा0 निशा आर्य एवं फार्मासिस्ट वीरेन्द्र कुमार सहित काफी संख्या में किसान आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *