Home > अवध क्षेत्र > अवैध रिफलिंग का अडडा बना ग्वालटोली क्षेत्र

अवैध रिफलिंग का अडडा बना ग्वालटोली क्षेत्र

थाने के सरंक्षण में चल रहा कारोबार, पहुंच रहा महीना
कानपुर नगर | बीते दिनो सरसौल में पटाखो में हुए धमाके में कई लोगों की जान गयी और कितने ही घायल हुए। इसी प्रकार सिलेण्डर के धमको के कारण शहर में अभी तक न जाने कितनी जाने जा चुकी है। कई हादसे हो चुके है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण हादसों में कमी नही आ रही है। आज पूरे शहर में कई क्षेत्रों में अवैध रिफलिंग का काम खुलेआम किया जा रहा है जो स्थानीय थाना पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। थाना ग्वालटोली क्षेत्र में ग्वालटोली बाजार के कई घरों में अवैध गैस रिफलिंग का काम चल रहा है। खास बात यह कि इन सभी रिफलिंग का काम कराने में एक मुख्य सरगना है जो थाने में हर महीने भारी रकम पहुंचाता है तो सिपाहियों को मुर्गा से लेकर दारू तक की व्यवस्था भी कराता है। इसी प्रकार खलासी लाइन, अहिराना में दर्जनों स्थानो पर गैस रिफंलिग की जा रही है। कई बार क्षेत्रीय लोगो द्वारा शिकायत भी की गयी और कार्यवाही भी हुई लेकिन कार्यवाही से पहले थाना छापे की सूचना दे देता है और सिलेण्डर वहां से हटा लिये जाते है। इस कार्य में क्षेत्रीय नेता और एक भूमाफिया भी शामिल है जो इस प्रकार का अवैध कारोबार कर काली कमाई कर रहे है। ग्वालटोली चैकीइंचार्ज की शहर पर पूरे क्षेत्र में यह कारोबार जोरो पर चल रहा है। शिकायतों पर ध्यान न देने के कारण कभी भी यहां बडा हादसा हो सकता है और लोगो की जाने जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *