Home > अवध क्षेत्र > कच्ची शराब बनाने वाले के ऊपर चला आबकारी का डंडा

कच्ची शराब बनाने वाले के ऊपर चला आबकारी का डंडा

अवध की आवाज ब्यूरो
संवाददाता सुधीर अवस्थी टोडरपुर
हरदोई। शाहाबाद, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के दिशा निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री रवि शंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 17-09-20 को थाना मझिला पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा थाना मझिला के ग्राम मझिला, ढभहा, महमूदपुर, परसई एवं टुमुरका में आकस्मिक दबिस की कार्यवाही की गई।दबिस के दौरान 90 ली अवैध शराब, 3 भट्टिया तथा 1200किग्रा लहन बरामद। लहन को मौके पर नष्ट कर शराब को कब्जे में लिया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में कुल 7 व्यक्तिओ के विरुध अभियोग पंजीकृत करते हुए 3 महिलाओं लड़ैती पत्नी राजेश नि0 ग्राम ढबहा थाना मझिला, माया देवी पत्नी मुनेश्वर नि0 ग्राम महमूदपुर थाना मझिला, श्रीदेवी पत्नी लक्ष्मन पासी नि0 महमूदपुर थाना मझिला को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। टीम में आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा मय स्टाफ तथा थाना मझिला से थाना प्रभारी मझिला संजीव शर्मा मय टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *