Home > अवध क्षेत्र > ग्राम प्रधान व सविच की लापरवाही के चलते अधूरे पड़े शौचालय व आवास तथा योजना से वंचित पात्र भटक रहे दर दर

ग्राम प्रधान व सविच की लापरवाही के चलते अधूरे पड़े शौचालय व आवास तथा योजना से वंचित पात्र भटक रहे दर दर

फर्जी आख्या लगाकर खंड विकास अधिकारी ने झाड़ा पल्ला?
संवाददाता सुधीर अवस्थी
हरदोई। ( टोडरपुर) आयरी गांव निवासी पीड़ित प्रेमपाल,सुशील कुमार,मनोज कुमार,सुशील सिंह संजय गुप्ता आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त लोगो के द्वारा स्वच्छ भारत भारत योजना के तहत मिलने बाले सौचालय के नाम पर अवैध रूप से दो दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति की मांग की गईं, पैसे न दे पाने की स्थिति में आज तक उन्हें सौचालय का लाभ नही मिला। जिसके चलते परिवार की महिलाओं को शौच खुले में जाने को विवश होना पड़ रहा है। कैंसर से पीड़ित मनोज कुमार ने कहा कि वह कैंसर जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित है, लेकिन पैसों की मांग पुरी न होने कारण उन्हें योजना से वंचित कर दिया गया उधर दर्जनों किसानों का कहना है कि प्रधान व ग्राम सचिव की लापवाही के चक्कर मे तीन महीने से अधूरे पड़े शौचालय व दो साल से अधूरे पड़े आवास पहली किस्त आ गई लेकिन दूसरी क़िस्त अभी तक नही आई जिसके चलते महिलाओ को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है। किसान नेता अमिताभ सिंह ने कहा इस समय कई प्रकार की बीमारियों का प्रकोप चल रहा है लेकिन ग्राम प्रधान व सचिब की लापरवाही के कारण पात्रों को सौचालय जैसी मूलभूत योजना से वंचित कर आम आदमी को मिलने बाली सरकारी योजना का बन्दरबाँट किया गया है। इस मौके सुनील तिवारी,पंकज सिंह विपिन शुक्ल कारण तिवारी मनीष सिंह गोपी गुप्ता ,आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *