Home > अवध क्षेत्र > गन्ना विभाग महिलाओं को बना रहा है आत्मनिर्भर

गन्ना विभाग महिलाओं को बना रहा है आत्मनिर्भर

संवाददाता कुलदीप मिश्रा
अवध की आवाज ब्यूरो
हरियाँवा,हरदोई। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट हरियावा एवं गन्ना विकास परिषद हरियावां हरदोई की ओर से महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए सिंगल बढ़ एवं बड़ चिप गन्ना की बीच तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।गांव की महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए महिला रोजगार सृजन कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके तहत महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर एक आंख एवं बल चिप द्वारा गन्ना बीज का उत्पादन नई विधि से करेगी। इन प्रजातियों से अच्छी गन्ने की फसल का उत्पादन होगा गन्ना विकास परिषद हरियावा हरदोई को 5 महिला स्वयं सहायता समूह को बनाने का लक्ष्य दिया गया है कार्यक्रम की रूपरेखा हरियावा चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक संजीव तोमर द्वारा विस्तृत रूप से बताई गई ।इसी क्रम में गदाईपुर कोरिगवा अरुआ ,मदरावा आदि ग्रामों की महिला समूह को गन्ना बीज तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया सीतापुर हरदोई ने बताया कि महिला रोजगार सृजन योजना से महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा और बाढ़ के माध्यम से गन्ना बीज की नर्सरी तैयार की जाएगी नर्सरी से पौधे प्राप्त कर किसान गन्ने की रोपाई भी कर सकेंगे। महिला स्वयं सहायता समूह की प्रत्येक आंकड़े के उत्पादन पर प्रत्येक टुकड़ा 350 अनुदान दिया जाएगा महिला रोजगार मिलने के साथी सोलंकी जय गनी हरियावां हरदोई संजय सिंह ने बताया कि जनपद में लगभग 20000 सिंगर का लक्ष्य दिया गया है महिलाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *