Home > अवध क्षेत्र > फतियापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर परिवार नियोजन साधनों का शुभारंभ

फतियापुर हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर परिवार नियोजन साधनों का शुभारंभ

हरदोई। सुरसा विकास खंड के फतियापुर हेल्थ एंड वेनेस सेंटर पर परिवार नियोजन साधनों का शुभारंभ शनिवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रशांत रंजन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा के चिकित्सा अधीक्षक डा. हेमंत राजपूत ने किया |
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा – हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियतें हो जाएंगी | लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपने क्षेत्र में ही मिलेंगे | इसके साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्र के योग्य दंपतियों को छोटा परिवार-सुखी परिवार के संदेश के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन अपनाने के लिए जागरूक करें | स्वास्थ्य कार्यकर्ता समुदाय को जागरूक करें कि छोटा परिवार होने से माँ का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बच्चों की परिवरिश भी अच्छी होती है और परिवार सुखी रहता है |
डा. हेमंत राजपूत ने कहा – हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन के साधन लोगों को निःशुल्क मुहैया कराए जाएंगे साथ ही लोगों को इससे संबंधित परामर्श भी दिया जाएगा | परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा, गर्भनिरोधक गोली छाया, आईयूसीडी, प्रसव पश्चात आईयूसीडी, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोलियों, कोंडोम की सुविधा उपलब्ध है | चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि केंद्र पर एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से बेहतर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं | इस अवसर पर लाभार्थियों को अंतरा इंजेक्शन लगाए गए और मौखिक गर्भनिरोधक गोली छाया का वितरण किया गया | इस अवसर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मचारी, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहायक इकाई (यू.पी.टी.एस.यू) के बरूण राउत
और एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *