Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लोक तन्त्र के महापर्व में मतदान करने का उत्साह वहीं मतदान से विंचत रहे लोगों में दिखी निराशा,,

लोक तन्त्र के महापर्व में मतदान करने का उत्साह वहीं मतदान से विंचत रहे लोगों में दिखी निराशा,,

जिला संवाददाता ,, विनोद कुमार सिंह,,

गोंडा।पांचवे चरण के मतदान में विधान सभा मेहनौन के मुजेहना ब्लॉक में 176 बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ, सुबह 8 बजे से ही ब्लॉक मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग महिला पुरुष मतदान के लिए उत्सुक दिखाई पड़े, ब्लॉक क्षेत्र के ख्वाजाजोत में एक दिव्यांग पुरुष कैलाश नाथ का मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से मतदान स्थल से निराश लौटे, पूछे जाने पर उन्होंने बताया पिछले चुनाव में वोट डाला गया था किन्तु इस बार मतदाता सूची में नाम न होने के कारण मतदान से वंचित रहना पड़ा, यही हाल छजवा में भी रहा जानकारी लिए जाने पर यहां भी पता सैकड़ों लोगो का नाम मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायते प्राप्त हुयी हैं, ठीक इसी तरह मुज़ेहना में दर्जनों लोगों का नाम सूची से गायब होने की वजह से लोगों में निराशा देखने को मिली है।

लोक तन्त्र के इस महापर्व में मतदाताओं का उत्साह सभी मतदान केन्द्रो पर देखने को मिला, विश्वम्भरपुर, महेशभारी, राजापुर, बछईपुर, कौरहे, मतवरिया, बनगाई,रुद्रगढ़ नौसी, अलावल देवरिया, लखनीपुर, धानेपुर, बाबागंज में निर्बाधगति से लोगो ने मतदान किया, जैतापुर में ए.वी.एम मशीन खराब होने की वजह से एक घण्टे तक मतदान बाधित रहा, जिसकी सूचना मजिस्ट्रेट को दी गयी उसके बाद दूसरी ए.वी.एम मशीन आने के बाद मतदान शुरू कराया गया, पूरे क्षेत्र में मतदान शान्ति पूर्ण ढंग लोगो ने मतदान किया, इस बीच कई बूथों पर मतदान से वंचित रहे लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला है, मतदान से वंचित रहे वोटरों ने बताया की पिछली बार विधान सभा के चुनाव में अथवा ग्राम पंचायत के चुनाव में मतदान किया गया था किन्तु इस बार बी.एल.ओ की लापरवाही के चलते सूची से नाम गयाब है जिसके चलते मतदान केंद्र से बिना वोट डाले निराश लौटना पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *