Home > अवध क्षेत्र > आवारा जानवरो के झुंडों से बर्वाद हो रही फसलें: किसान

आवारा जानवरो के झुंडों से बर्वाद हो रही फसलें: किसान

अवध की आबाज टोडरपुर
रिपोर्टर सुधीर अवस्थी
टोडरपुर हरदोई। सैकड़ो की संख्या में आवारा पशुओं के झुंडों से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद। जिसमें जलालपुर ,कुइया ,नेवादा आदि समस्त गांवों में किसान रात रात जाग कर अपनी गेंहू ,गन्ना सरसो आदि फसलों की कर रहे निगरानी। जिसके बाद भी जरा सी चूक होने पर आवारा पशुओं के झुंड किसानो की मेहनत पर पानी फेर देते है। पीड़ित किसानो का कहना है कि नजदीकी गौशाला सुंदरपुर उमरोली में संख्या से कम पशुओं को रखा गया। जब कि भारी मात्रा में जानवर उनके खेतों में उत्पात मचा रहे है । इसीलिए भारतीय किसान यूनियन अवध के ब्लाक अध्यक्ष अमिताभ सिंह ,सुनिल तिवारी ,मनीष सिंह ,पंकज ,रामप्रकाश मौर्य कुलदीप सिंह आदि ने बताया कि कई बार खंड विकास अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया है। जिससे चलते ग्रामीण किसानो में काफी आक्रोश व्याप्त है सभी का कहना है कि अगर समस्या का समाधान न हुआ तो हजारों की संख्या में किसान जिला मुख्यालय पहुँच जिलाधिकारी हरदोई को समस्या से अवगत कराते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *