Home > अवध क्षेत्र > मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सड़क पर उतरे डीएम

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सड़क पर उतरे डीएम

नुक्कड़ सभाओं से भी प्रशासन कर रहा मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की कोशिश
लखीमपुर-खीरी, (यूएनएस)। इस बार जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जी-जान से जुटा है। रैली, नुक्कड़ सभा और रोड शो करके अधिकारी मतदाताओं को आकर्षित कर रहे है। प्रयास है कि हर मतदाता बूथ तक पहुंचे और अपना वोट डाले। बुधवार की सुबह इसी कोशिश के तहत लखीमपुर के राजकीय इण्टर कालेज से जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी की अगुवाई में रैली निकाली गई। यह रैली जीआईसी स्कूल से गुरू गोविन्द सिंह चैक, रोडवेज, हीरालाल धर्मशाला, कोतवाली, सदर चैराहा, मिश्राना चैराहा, विलोबी हाल, केन्द्रीय विद्यालय, पुलिस लाइन, जेल रोड होते हुए पुनः जीआईसी स्कूल पहुंची। रैली में स्कूली बच्चें और डायट के प्रशिक्षु मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखे तख्तियां हाथ में लिये हुए थे। वहीं स्कूली बैण्ड भी आकर्षण का केन्द्र रहा। रैली में मतदाता जागरूकता के लिए बच्चें सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, सबसे पहले वोट पड़ेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा, उम्र 18 पूरी हो वोट डालना जरूरी है जैसे नारे लगा रहे थे। अधिकारी सड़क पर उतरे और लोगो से यह निवेदन करते दिखाई दिए कि 28 खीरी लोकसभा के लिए 29 अप्रैल और 29 धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के लिए 06 मई को हर मतदाता अपना कीमती वोट जरूर डाले। लोकतंत्र के इस महापर्व में एक भी मतदाता छूटने न पाए। इसके लिए गांव गांव डुग्गी भी पिटवाई जा रही है। इससे पूर्व राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस बात का संकल्प लिया है कि वह वोटर की सुविधा को ध्यान में रखकर इसको त्यौहार के रूप में मनाएंगे। उन्होनें कहा कि मतदान हमारे अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है, हंसी-खुशी के साथ अपनी स्वेच्छा से बूथ पर जाय और जो आपकों बेतहरीन और अच्छा प्रत्याशी,उम्मीदवार लगे उनके पक्ष में अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। आपकों यह नहीं सोचना है कि हमारे एक वोट से क्या होगा, आपके ही एक वोट से जनप्रतिनिधि चुने जाएंगे। इसलिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने कहा कि एक माहौल बनाया जाय। उन्होनें कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना है कि मतदान दिवस को अवकाश का दिन न मनाते हुए एक त्यौहार के रूप में मनाना है और शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। जिससे खीरी जनपद पूरे देश में अव्वल नम्बर पर आए और शत-प्रतिशत मतदान करे। उन्होंने उपस्थित छात्रों और लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास के लोगों को प्रेरित करे कि अपने मत के अधिकार के मतत्व को समझे और 28 खीरी लोकसभा के लिए 29 अप्रैल और 29 धौरहरा लोकसभा के लिए 06 मई को अपने बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने आह्वान किया की सभी छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता तथा अभिभावकों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने समस्त डीएलएड कॉलेज, इंटर कॉलेज से आए प्रशिक्षु छात्र छात्राओं व अध्यापकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया व मतदान की अहमियत बताई। उन्होंने बताया कि कई चुनावों में एक वोट से जीत हार निर्धारित हुई है, इसीलिए कोई भी मतदाता वोट करने से छूटना नहीं चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन, प्रभारी अधिकारी स्वीप,डायट प्रचार्य डाॅ. ओपी गुप्ता, डीआईओएस डाॅ. आरके जायसवाल, एनएसएस प्रमुख डाॅ. सुभाष चन्द्रा, जीआईसी के प्रधानाचार्य आरके आर्य, सहित विभिन्न विद्यालयों के स्कूली बच्चें और प्रधानाचार्य मौजूद रहे। बताते चले कि डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने खुद नुक्कड़ सभा कर मतदान के प्रति जागरूकता फैला रहे है। बेहजम, मितौली, मैगलगंज, धौरहरा, पलिया, मोहम्मदी, गोला, निद्यासन, लखीमपुर जैसे इलाके में रोड शो भी किया। वही बसों पर चढ़कर यात्रियों से वोट की अपील कर रहे है। सड़कों पर खुद खड़े होकर परिवहन विभाग के सहयोग से वाहनों पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्टीकर चिपका रहे है। विशेष रूप से महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से घरेलू सिलेण्डरोें के माध्यम से भी मतदान की अपील की जा रही है। यह प्रयास किया जा रहा है। गत चुनाव से इस बार मतदान का प्रतिशत ज्यादा हो। इसी प्रयास के तहत जिले के सभी दिव्यांग मतदाताओं को बेहतर सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *