Home > अवध क्षेत्र > ग्रीनपार्क का नाम बदलने को लेकर दिया धरना

ग्रीनपार्क का नाम बदलने को लेकर दिया धरना

हरिओम
अंग्रेजो की गुलामी की याद दिलाता है ग्रीनपार्क स्टेडियम का नाम
कानपुर नगर |  कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का नाम बदलने की मांग को लेकर एक ध्यानाकर्षण धरना ’हमारी आवाज सुनो’ फूलबाग गांधी प्रतिमा स्थल पर दिया गया। कार्यक्रम संयोजक आशीष मिश्रा ने बताया कि इस धरने का उददेश्य कानपुर में स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम, जेाकि अंग्रेजी चाटुकारिता में मैडम ग्रीन जो वहां घुडसवारी करने आती थी यह उनके नाम पर है और इस अंग्रेजी हुकुमत की गुलामी की याद दिलाने वाले नाम को बदलकर अमर शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के नाम से स्टेडियम का नाम रखा जाये। कहा धरने के माध्यम से यह बात देशवासियों की भावना से शासन को अवगत कराना था। उन्होने कहा कि कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन ने पिछले तीन वर्षो से शहर के विभिन्न हिस्सों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से इस मुददे पर समर्थन प्राप्त किया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों से भी समर्थन हस्ताक्षर प्राप्त किया है, इसके बावजूद भी शासन का ध्यान इस ओर नही जा रहा है, इसलिए ध्यानाकर्षण धरने का आयोजन किया गया है। धरने में सुरेश त्रिवेदी, रवि शुक्ला, आशीष मिश्रा, निर्भय शर्मा,  आदित्य बाजपेइ, ईशु शुक्ला, गोपेन्द्र, रवि पाल, आषुतोश, राधा, गोपाल, राकेश, अविनाश, हर्षित गुप्ता, अब्दुल कादिर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *