Home > अवध क्षेत्र > ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्रामवासियों ने बनाया लकड़ी का पुल

ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्रामवासियों ने बनाया लकड़ी का पुल

 ✍️मो यूसुफ
लखीमपुर खीरी। वो कहते है कि हर किस्से की शुरुआत सुनी अनसुनी कहानियों से होती है कानों में पड़े दिल को छूते अल्फाजों से होती है सुनी तो मैंने भी थी कहानी मगर वो कहानी महज कहानी थी। हम बात करेंगे एक संघर्ष रूपी जीवन की कहानी जिसमें मजबूरी है लाचारी है मगर इन सब से ज्यादा है साहस। जी हाँ हम बात कर रहे है जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन अंतर्गत ग्राम पंचायत बैलहा की इस पंचायत के लगभग आधा दर्जन गाँव ऐसे है जिनके पास बरसात के दिनों में रास्ता तक नही यहाँ तक बाढ़ की उफान इन गांवों वालों के घरों तक पहुँच जाती है मगर इनका साहस देखने वाला है ये इन सब मुसीबतों को झेल कर जी रहे है। चुनावी दिनों में कई खादी धारी इनके गांवों में आकर झूठ का लॉलीपॉप देकर इनकी वोटों को ठग कर ले जाते है उसके बाद 5 साल दर्शन तक नही देते। ये बेचारे हर बार अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाते हुए बेबस लाचार बन खाली हाथ खड़े रहते है।
इस बार जब बाढ़ के पानी ने उफान मारी तो हर बार की तरह इस बार भी गाँव का प्रमुख रास्ता जो मिठुई गाँव से बहतिया नाले से होकर जाता है मगर बाढ़ के चलते इन दिनों इस मार्ग पर आवागमन बाधित है। जिससे गाँव वालों को काफी समस्या हो रही है और उन्ही समस्याओं को लेकर गाँव वाले अपने नवागत प्रधान हाजी रफीक अहमद के पास पहुँचे और अपना दुखड़ा उनसे कहा उनकी बातों को सुन प्रधान हाजी रफीक अहमद ने गाँव वालों को 25 हजार की सहयोग राशि दी और कहा कि रास्ते में जो नाला पड़ता है उसपर गाँव वाले लकड़ी का औपचारिक पुल बनाये ताकि आवागमन में किसी को कोई दिक्कत न हो।ग्रामवासियों ने कार्य प्रारंभ कर लकड़ी के पुल का निर्माण कर दिया और उन्होंने प्रधान हाजी रफीक अहमद से निवेदन किया कि पुल को हमने बड़ी मेहनत से बनाया है और इस मेहनत में सबसे बड़ी ताकत आपकी है इसलिए पुल का उद्धघाटन भी आप ही करें। ग्रामवासियों के निवेदन पर ग्राम प्रधान हाजी रफीक अहमद ने पुल की पूजा अर्चना करने के बाद फीता काट पुल का उद्धघाटन किया। फिलहाल इस औपचारिक लकड़ी के पुल निर्माण से ग्रामवासियों को काफी सहूलियत है और उनका आवागमन शुरू है जिससे उनके चेहरे पर खुशी भी देखी गई। ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ये पहली बार ऐसा मौका आया है कि किसी प्रधान ने सहयोग कर औपचारिक लकड़ी पुल निर्माण कार्य करवाया हो।
ग्रामवासी नवागत ग्राम प्रधान हाजी रफीक की जमकर सराहना करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *