Home > अवध क्षेत्र > 15 अप्रैल से सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा 5 किग्रा प्रति यूनिट निःशुल्क चावल

15 अप्रैल से सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा 5 किग्रा प्रति यूनिट निःशुल्क चावल

जिलाधिकारी ने स्वच्छता एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के दिए निर्देश  लाभार्थी एवं विक्रेता दोनों को मुँह ढक कर रखने के निर्देश

सीतापुर | (सू0वि) जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि माह अप्रैल-2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों एवं सभी पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट (प्रति व्यक्त्ति) निःशुल्क चावल का वितरण किया जायेगा। यह वितरण 15 से 26 तारीख तक किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक उचित दर दुकान पर साबुन, पानी, सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखा जायेगा। प्रत्येक लाभार्थी मास्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि से मुँह ढक कर ही उचित दर दुकान पर खाद्यान्न लेने आयेगा।  विक्रेता द्वारा भी मास्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि से मुँह ढक कर ही वितरण आदि कार्य किया जायेगा। ई-पॉस मशीन का प्रयोग करने से पूर्व एवं पश्चात् कार्डधारक अपने हाथ सावुन/सेनेटाइजर से धोयें।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुये एक दूसरे से न्यूनतम 1 मीटर की दूरी बनाये रेखेंगे। दुकान पर एक साथ भीड़ इकट्ठी न हो इस हेतु मोहल्लेवार रोस्टर एवं लाभार्थीवार टोकन व्यवस्था लागू की जाएगी। वितरण का प्रारम्भ उ0द0दुकान से सम्बद्ध उस मजरे/मोहल्ले से किया जायेगा, जिसमें सर्वाधिक गरीब लाभार्थी निवासित हों। उचित दर विक्रेता, ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगाये जाने वाले स्थान थम्ब स्कैनर एरिया को प्रत्येक प्रमाणीकरण के बाद अवश्य सेनिटाइज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *