Home > अवध क्षेत्र > तहसील बिसवां के रेउसा ब्लॉक के अंतर्गत शारदा नदी के किनारे बसे काशीपुर ग्राम में “राहत चौपाल”का आयोजन

तहसील बिसवां के रेउसा ब्लॉक के अंतर्गत शारदा नदी के किनारे बसे काशीपुर ग्राम में “राहत चौपाल”का आयोजन

सीतापुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश व जिलाधिकारी सीतापुर के आदेश के क्रम में आज दिनांक17.07.2023 को तहसील बिसवां के रेउसा ब्लॉक के अंतर्गत शारदा नदी के किनारे बसे काशीपुर ग्राम में “राहत चौपाल”का आयोजन उपजिलाधिकारी श्री पीएल मौर्य की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार बिसवां अबिचल प्रताप सिंह,पीएसी द्वितीय वाहिनी कंपनी कमांडर जयवीर सिंह, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता,कृषि विभाग के अधिकारी,एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहित राजस्व लेखपाल सत्येंद्र यादव,संदीप यादव आदि उपस्थित रहे। राहत चौपाल” में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने विभाग से सम्बंधित जानकारी आमजन से शेयर किया और बाढ़ से बचाव के लिए की गयी तैयारियों से स्थानीय लोगों को अवगत कराया।

1-उपजिलाधिकारी पीएल मौर्य ने बताया कि दैवीय आपदा बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए सभी विभागों के समन्वय से एक कार्ययोजना तैयार है जिस पर कार्य करते हुए सकुशल व सुरक्षित तरीके से बाढ़ से निपटा जाएगा।इस संबंध में सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को उपजिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्था बाढ़ के पूर्व पूर्ण करते हुए बेहतर समन्वय की हिदायत दी ताकि किसी भी जनहानि-पशुहानि को रोका जा सके। 2-तहसीलदार बिसवां अबिचल प्रताप सिंह ने बाढ़ के दौरान राजस्व विभाग के द्वारा संपादित किये जाने वाले कार्यों की जानकारी स्थानीय लोगों की दी तथा बताया गया कि बाढ़ के पूर्व की समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है तथा मकान क्षति,फसल क्षति,सर्पदंश, आकाशीय विद्युत आदि दैवीय आपदाओं से होने वाले नुकसान में दी जाने वाली सहायता राशि के बारे बताया।इसके साथ ही तहसीलदार ने लोगों से अपील की कि यदि कोई दुर्घटना में दैवीय आपदा का शिकार होता है तो उसका पोस्टमार्टम अवश्य कराया जाए ताकि उसे शासन से दी जाने वाली सहायता देने की विधिक कार्यवाही किंज सके।तहसीलदार ने लेखपालगण से हर मजरे में छोटी-छोटी चौपाल करने का भी निर्देश दिया। 3-सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने परियोजना के कार्यों की जानकारी दी तथा बताया कि उनके पास फ्लड फाइटिंग के लिए सम्पूर्ण सामग्री उपलब्ध है। 4-कंपनी कमांडर जयवीर सिंह ने चौपाल में आये स्थानीय लोगों को बाढ़ में डूबने से बचने के गुर बताए और साथ ही अपने बचाव दल के सम्बंध में परिचय कराते हुए समस्त उपकरणों का प्रदर्शन किया।इसमें प्रकाश व्यवस्था,गोताखोरी सूट,ऑक्सीजन मास्क, लाइफबॉय, लाइफ जैकेट व वाटर पंप प्रमुख रहे जिनकी खूबियों के बारे में आमजनमानस को परिचित कराया। 5- विकास विभाग ने सोलर लाइट,खड़ंजा मरम्मतआदि कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा बाढ़ से निपटने में अपनी भूमिका के बारे में बताया। 6-कृषि विभाग के प्रतिनिधि ने प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी दी और बताया कि किसी भी जनसेवा केंद्र से इसके लिए आवेदन किया जा सकता है जिसमें 30% से ऊपर की फसल क्षति Wohi बीमा सहायता की धनराशि देय है। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों ने अपनी भूमिका के सम्बंध में जानकारी दी। बताते चलें कि शासन के द्वारा बाढ़ के दृष्टिगत प्रत्येक अतिसंवेदनशील ग्राम में “राहत चौपाल”के आयोजन के निर्देश दिए गए हैं ताकि आमजन को विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में जानकारी हो सके तथा बाढ़ से राहत एवं बचाव की योजना में स्थानीय लोगों को सहभागी बनाया जा सके।तहसीलदार बिसवां द्वारा बताया गया कि यह “राहत चौपाल” 25 जुलाई तक लगातार आयोजित होंगीं जो अतिसंवेदनशील ग्रामों में आयोजित की जाएंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *