Home > अवध क्षेत्र > डीएम ने की अपील, कोविड के बढ़ते प्रसार के चलते बरते सतर्कता

डीएम ने की अपील, कोविड के बढ़ते प्रसार के चलते बरते सतर्कता

लखीमपुर खीरी। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में जनपद लखीमपुर खीरी में कोविड-19 का प्रसार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जो हम साथी चिंता और अधिक बढ़ाता है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर ना निकलने दे, आवश्यकता पड़ने पर ही अपने घरों से निकले। सभी लोग अनिवार्य रूप से फेस मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत अनुपालन अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इम्यूनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें। खांसी,जुखाम, तीव्र ज्वर एवं श्वास लेने में तकलीफ होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य संपर्क करें। किसी भी संशय की स्थिति में एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नंबरों का संपर्क करें। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई संक्रमित व्यक्ति पाया गया हो और जाने अनजाने में आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क हो तो तत्काल अपने नजदीकी कोविड टेस्टिंग सेंटर में अपना टेस्ट अवश्य कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *