Home > स्थानीय समाचार > जमीनी विवाद और आपसी रंजिश में युवक की लाठी डण्डों से पीट पीट कर हत्या

जमीनी विवाद और आपसी रंजिश में युवक की लाठी डण्डों से पीट पीट कर हत्या

चाचा व उसके भाईयों पर मृतक की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल…
गोसाईंगंज, लखनऊ। गोसाईंगंज के रकीबाबाद गांव में रविवार की देर रात जमीनी विवाद की रंजिश के चलते एक युवक की उसके ही रिश्तेदारों ने लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं दबंगो ने मृतक कि पत्नी के अलावा उसके सास ससुर साली समेत तीन लोगों को लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रकीबाबाद गांव का है जहां रहने वाले भाई लाल (30) का उसके पारिवारिक रिश्ते में चाचा लगने वाले फूलचंद के साथ घर के सामने पड़ी जमीन को लेकर करीब डेढ़ वर्ष से आपसी विवाद चल रहा था। इसी दौरान कई बार सुलह समझौते का प्रयास किया गया लेकिन मामला बनने के बजाय बिगड़ता चला गया। बीती रविवार की रात करीब नौ बजे भाई लाल की पत्नी निशा रावत शौच के लिए दिशा मैदान जा रही थी तभी अपने घर के सामने बैठे फूलचंद ने उसे देखकर गाली देना शुरू कर दिया। शौच से वापस लौटकर निशा ने सारी बात अपने पति भाई लाल को बताई। पत्नी की बात सुनकर भाई लाल गुस्से में आग बबूला होकर अपने फूलचंद के घर जाकर चाचा से पत्नी को गाली देने का कारण पूछा। तो पहले से नाराज फूलचंद भाई लाल से भी भिड़ गया और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि फूलचन्द ने अपने बेटे नन्हकू, संजय, संतोष, व साले विशाल के साथ मिलकर भाईलाल की लाठी डंडे से पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया। जिसकी सूचना भाईलाल की पत्नी ने अपने मायके फोन करके अपने पिता को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद देवी खेड़ा थाना मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के देवीखेड़ा गांव निवासी बुद्धू रावत अपनी पत्नी निर्मला व बेटी रंजना के साथ बेटी के ससुराल पहुँचे। जहां दबंगो ने उनकी भी पिटाई कर दी। किसी तरह वह सब अचेत पड़े दामाद भाई लाल को लेकर गोसाईंगंज स्वस्थ्यकेन्द्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र कुशवाहा के अनुसार मृतक की पत्नी निशा की तहरीर पर आरोपी चाचा फूलचंद व उनके तीनो बेटे नन्हकू, संजय, संतोष व साला विशाल निवासी बुदधुखेड़ा थाना पीजीआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर भी नहीं बचाया भाई लाल को
रविवार की देर रात करीब नौ बजे जब सभी आरोपी मिलकर भाई लाल को मिलकर लाठी-डण्डों से पीट रहे थे तब भाई लाल चीख-चीख कर खुद को बचाने की गुहार लगा रहा था लेकिन उसकी चीख पुकार सुनने के बाद भी पड़ोसियों ने उसे बचाने का प्रयास नही किया। नतीजन दबंग लाठी डंडे से युवक को पीटते रहे लेकिन पड़ोसी अपने अपने घरों में दुबके बैठे रहे और किसी ने भी दरवाजा खोल कर उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। नतीजन भाई लाल की जान चली गई। और सबके सब बुत बने अपने घरों से देखते रहे।
कहीं अवैध कच्ची शराब का कारोबार तो नहीं है मौत की असली वजह…
ग्रामीणों की माने तो रकीबाबाद निवासी फूलचंद व मृतक भाईलाल दोनों कच्ची शराब बनाने व बेचने का कारोबार करते हैं और अक्सर दोनो परिवारों में शराब बिक्री को लेकर झगड़ा हुआ करता था। पुलिस भी इससे अंजान नहीं है पुलिस की सरपरस्ती में ही इस गांव में अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा है इसी प्रतिद्वंदिता के चलते दोनो पड़ोसियों में हमेशा तनातनी होने के कारण जमीन का भी मामला भी अक्सर विवादों में रहता है। सूत्रों की माने तो अवैध कच्ची शराब का कारोबार ही लड़ाई की असली जड़ है। जिसमे भाई लाल की हत्या हुई। लेकिन पुलिस अब अपनी गर्दन फंसते देख पूरे मामले को जमीनी विवाद बताकर मामले को दबाने में जुटी है।
श्याम कुमार यादव, गोसाईंगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *