Home > अवध क्षेत्र > ब्लाक एवं नगर पालिकाओं में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण किया जायेः-जिलाधिकारी हरदोई

ब्लाक एवं नगर पालिकाओं में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण किया जायेः-जिलाधिकारी हरदोई

बाल श्रम रोकने के लिए प्रतिष्ठानों एवं भट्ठों पर छापेमारी की जाये
हरदोई | कलेक्ट्रेट कार्यालय में श्रम विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सहायक श्रमायुक्त किरन मिश्रा को निर्देश दिये सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यदायी संस्थाओं में पंजीकृत ठेकेदारों की सूची प्राप्त करें तथा विभागों से जारी होने वाले वर्क आउट आर्डर की भी जानकारी रखें । उन्होने कहा कि ब्लाकों में कैम्प कराकर श्रमिकों का पंजीकरण किया जाये तथा कैम्पों में पुराने पंजीकृत श्रमिकों को भी बुलाया जाये । जिलाधिकारी ने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए प्रतिष्ठानों एवं भट्ठों पर छापेमारी की जाये और जहां बाल श्रमिक मिले उस प्रतिष्ठान मालिक के विरूद्व कार्यवाही की जाये । जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों को सभी योजनाओं का लाभ दिया जाये । श्रमिकों के शौचालय निर्माण के संबंध में सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि शौचालयों की ब्लाकवार सूची जिला पंचायतराज अधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी है ।
श्रम विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि वर्ष 2012 से फरवरी 2018 तक शिशु हित लाभ योजना में 1507 श्रमिकों को, मातृत्व हित लाभ योजना में 747 श्रमिकों को, पुत्री विवाह योजना में 28 श्रमिकों, मेधावी छात्र पुरस्कार में 175 श्रमिकों को, आवास सहायकता के तहत 39 श्रमिकों को, मार्ग दुर्घटना व विकलांगता में 115 श्रमिकों को, अन्त्येष्ट सहायकता में 114 श्रमिकों को, बालिका मदद योजना में 63 श्रमिकों को, संत रविदास योजना में 278 श्रमिकों को,साइकिल सहायकता योजना में 10644 श्रमिकों को, चिकित्सा सहायता योजना में 1058 तथा सौर र्उ्जा सहायकता के अन्तर्गत 150 श्रमिकों को लाभान्वित किया गया है । बैठक में श्रम विभाग के इंस्पेटर व लिपिक ईश्वर चन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *