Home > अवध क्षेत्र > बैठक का संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने किया, बैठक में सभी जिला पदाधिकारियों मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कार्य आवंटित किए

बैठक का संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने किया, बैठक में सभी जिला पदाधिकारियों मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कार्य आवंटित किए

कानपुर। सेवा ही संगठन का भाव लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता/जनप्रतिनिधि इस कोरोना के संकट काल में जनता की सेवा में लगातार लगे रहे। अभी भी जनता की सेवा लगातार जारी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता/जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रमुख विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे इसलिए नेतृत्व के निर्देशानुसार इस कार्य को भी सभी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देना है।
जिसके निमित्त आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर जिले की एक बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई।
आज की इस बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री संतोष शुक्ला ने की व कानपुर से बाहर होने के कारण बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी पदाधिकारियों से संवाद किया।
बैठक में सभी पदाधिकारियों के समक्ष नेतृत्व के द्वारा निर्देशित उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को जनता तक पहुंचाने हेतु करणीय कार्यों को विस्तृत रूप से रखा गया। जिसमें बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ सभी आमजन को मिले इसके लिए  जिला व मोर्चा , प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को जिला/समाज कल्याण विभाग से संपर्क करना है, योजनाओं के लाभ हेतु समय-समय पर इनका फॉर्म भरवा कर सूचीबद्ध करके जिला स्तर पर जमा करके लाभ दिलवाने का कार्य करना है, संगठन की प्रत्येक बैठक में उत्तर प्रदेश की सरकार की समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार व चर्चा करनी है, इस कार्य हेतु अन्य पदाधिकारियों को भी प्रेरित करना है, संगठन के द्वारा बैठक करके प्रत्येक माह संपन्न हुए कार्यों की समीक्षा भी करनी है।
बैठक में फोन कॉल के माध्यम से जुड़े भाजपा कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने सभी पदाधिकारियों को उक्त कार्य के लिए लग जाने हेतु प्रेरित किया उन्होंने कहा कि नेतृत्व के निर्देशानुसार जो भी कार्य हमें मिला है हम सभी मिलकर उसे पूरी तन्मयता के साथ करें पदाधिकारी जनता तक पहुंचे और उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने का प्रयास करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेतृत्व द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्यक्रम सतत चलता रहेगा इसलिए हमें भी बिना रुके हुए प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा ने किया।
बैठक में सभी जिला पदाधिकारियों ,मोर्चा , प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कार्य आवंटित किए गए। जिसकी सूची इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न है।
बैठक के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष आकाश शुक्ला ने किया। आज इस बैठक में अवधेश सोनकर पारस मदान रिचा सक्सेना दीपक चौहान रोहित साहू सत्यम शुक्ला आदि रहे।

                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *