Home > अवध क्षेत्र > दबंगई से दुखी श्रावस्ती की महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

दबंगई से दुखी श्रावस्ती की महिला ने विधानसभा के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

रंजीव ठाकुर
लखनऊ। गत सपा सरकार में तो आये दिनों लोग दबंगों से परेशान हो कर राजधानी में विधानसभा के सामने आत्मदाह करने पहुंचते रहते थे परंतु वर्तमान योगी सरकार के कार्यकाल के 37 दिनों के भीतर ही बुधवार को महिला ने दबंगों की दबंगई से आजिज आ कर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया । विधानसभा के सामने खुद को आग के हवाले करने का प्रयास कर रही महिला को देखकर आनन फानन में पुलिस ने महिला को बचा लिया। दबंगों से प्रताडि़त बुजुर्ग महिला ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि समय के रहते विधानसभा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला की जान बचा ली। महिला का कहना है कि पुलिस ने दंपति के साथ बुरा व्यवहार किया और उनकी मदद नहीं कर रही है। बुजुर्ग महिला सरिता शर्मा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर की रहने वाली है। वह विधानसभा पर पुलिस द्वारा इंसाफ न मिलने से परेशान होकर आत्मदाह करने आई थी। जोगिंदर शर्मा की पत्नी सरिता का आरोप है कि उनकी 5 बीघा जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। लेकिन स्थानीय थाना पुलिस उनकी मदद करने के बजाय जमीन पर जमीन को कब्जा करने वाले को सस्ते दाम पर बेचने का दबाव बना रही है। उन्होंने बताया कि उनके पति का एक्सीडेंट हुआ है और वहां गांव में ही है। पीडि़ता के मुताबिक उन्होंने करीब 16 साल पहले 5 बिसवा जमीन खरीदकर अपना घर बनाया और परिवार के साथ रह रही थी। लेकिन पिछले साल उनकी गैरमौजूदगी कुछ दबंगों ने घर का दरवाजा बंद करके अपनी दीवार उठा दी। इसके बाद पीडि़त परिवार पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहा है, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। उल्टा पुलिस ने दबंगों का साथ दिया। पीडि़ता ने परेशान होकर बुधवार सुबह विधानसभा के सामने सीएम तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि मिट्टी का तेल डालते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों दौड़कर उन्हें बचा लिया। लेकिन पीड़िता सरिता शर्मा का कहना है कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे दोबारा आत्मदाह का प्रयास करेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *