Home > अवध क्षेत्र > विधायक आशीष प्रकरण में अधिकारी कर्मचारी संघ का मौजूदा आन्दोलन स्थगित

विधायक आशीष प्रकरण में अधिकारी कर्मचारी संघ का मौजूदा आन्दोलन स्थगित

हरदोई | जनपद के बिलग्राम-मल्लावाॅ क्षेत्र से विधायक आषीश कुमार, ‘‘आषू’’ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई के साथ किये गये दुव्र्यहार के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे कार्य बहिश्कार एवं धरना प्रदर्शन के आज दूसरे दिन दिनांक 19.12.2017 जनपद के समस्त ब्लाक एवं जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,अधिकारी धरना स्थल पर एकत्र हुये। इसी दौरान धरना स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रामबीर सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0एन0 चतुर्वेदी ने पहुँच कर अवगत कराया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दूरभाश वार्ता के दौरान आश्वासन दिया गया कि प्रकरण का संज्ञान माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा लिया गया है तथा मेरे भी संज्ञान में है। इस प्रकरण पर शीघ्र ही कोई ठोस कार्यवाही की जायेगी। माननीय स्वास्थ्य मंत्री/प्रमुख सचिव के दूरभाश वार्ता के इस आश्वासन पर वह सभी आन्दोलनरत कर्मचारियों,अधिकारियों से व्यापक जनहित को देखते हुये मौजूदा आंदोलन को समाप्त करने की अपील करते हैं। तत्पश्चात चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सभी संवर्ग के संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में निर्णण लिया गया कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता तथा प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दूरभाश पर दिये गये आश्वासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अपील पर व्यापक जनहित को देखते हुये हम सभी अधिकारी कर्मचारी संघ मौजूदा आन्दोलन को स्थगित करते हैं।
प्रान्तीय संगठन से वार्ता जारी रखते हुये सरकार द्वारा उठाये गये कदम पर ध्यान रखते हुये आन्दोलन के विषय में आगे निर्णय लिया जायेगा। यदि अतिशीघ्र सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है अथवा कोई उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जाती है तो सभी संगठन पुनः आन्दोलन को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *