Home > अवध क्षेत्र > ए डी एम ने ओबर लोडिग वाहनों के धर पकड़ अभियान में दो दर्जन से अधिक ट्रक को अपने कब्जे में ले कर किया पुलिस के हवाले।

ए डी एम ने ओबर लोडिग वाहनों के धर पकड़ अभियान में दो दर्जन से अधिक ट्रक को अपने कब्जे में ले कर किया पुलिस के हवाले।

ट्रक व्यवसायईयो ने 600से 700 फिट परिवहन करने की कर रहे मांग । अन्डर लोडिग के कारण बालू गिट्टी के दाम छू रहे आसमान।

गुर्मा(सोनभद्र) | जिला प्रशासन द्वारा ओबर लोडिग बालू लदी वाहनों से सक्ती करते हुए अपर जिलाधिकारी रामचंद्र के नेतृत्व मे दो दर्जनों से अधिक बालू लदी वाहनों को पकड़कर चोपन पुलिस व कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है जिससे ट्रक व्यवासाई समेत ट्रक आपरेटरो मे खलबली मच गई है वही ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि जिलाप्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है जिसके कारण बालू गिट्टटी के दाम आसमान छू रहे हैं साथ ही ट्रक व्यवसायई बर्बादी के कागार पर पहुंच रहे है ट्रक व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन बालू गिट्टी का एक मानक तय कर दिया जाए जिससे बालू गिट्टी सस्ता हो साथ ही ट्रक व्यवसायई गिरजाशंकर,संजय गुप्ता, रामआसरे,रमेश यादव,मो, अलीम,राजेश मिश्र,जयप्रकाश तिवारी,दिनेश कुमार,ओमकार सिंह, आदि ट्रक व्यवसायई का कहना है कि जिलाप्रशासन 600 से 700 फिट का एक मानक तय कर बिच कर एक रास्ता निकाल कर परिवहन चलाईं जाएँ जिससे गिट्टी,बालू सस्ता हो सके और जिससे ट्रांसपोर्टिग खर्च कम हो जाने के कारण ट्रक व्यवसायई कम से कम अपने ट्रकों का किस्ते जमा कर सकेगे। अन्डर लोडिग 3,50 (साढ़े तीन सौ फिट) से बालू गिट्टी की बिक्री जनपद से बाहर जाने पर दो गुना से ढाई गुना लागत बढ जा रहा है और मंण्डी मे कई दिनों से अपनी ट्रक खड़ी करने के बाद खरीददार नही मिलते है जिसके कारण ट्रक व्यवसाय बर्बादी के कागार पर खड़ा हो गए है ट्रक व्यवसायई सूबे की योगी सरकार से परिवहन एक ब्यवहारीक मानक तय करने की मांग कि है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *