Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी व दुद्धी विधायक हरेराम चेरो ने जाना विस्थापितों का हाल, दिया समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

जिलाधिकारी व दुद्धी विधायक हरेराम चेरो ने जाना विस्थापितों का हाल, दिया समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

दुद्धी।। शनिवार की सुबह ग्यारह बजे डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह साथ साथ दुद्धी तहसील मुख्यालय पहुँचे। उपजिलाधिकारी कार्यालय में लगभग एक घंटे तक सिंचाई विभाग अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों की साथ गोपनीय बैठक हुई ।इसके बाद विस्थापित नेताओ का प्रतिनिधि मंडल  जिलाधिकारी  महोदय से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत कराया।विस्थापित प्रतिनिधि मंडल  में सलाउद्दीन ,फणीश्वर जायसवाल,गंभीरा,रामविचार  ने कहा कि 15 जून के बाद बारिश शुरू हो जायेगी जिससे सुगवामान, सुंदरी, भीसुर डूबने की सम्भावनाये है और अभी तक वहा के पुरे विस्थापितों को पुनर्वास पॅकेज नहीं मिला।वही दूसरी ओर विस्थापन पॅकेज बांटने में धांधली किये जाने का आरोप।भी लगाया ।इस बात को डीएम ने संज्ञान में लेते हुए एक सप्ताह के भीतर और अवशेष लोगो को पुनर्वास पॅकेज  दिए जाने का निर्देश दिया है। विस्थापितों ने जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद कहा कि करीब 24 सौ लोगो के नाम पुनर्वास पॅकेज के पात्रता सूचि में शामिल नहीं किया गया है उन्हें भी शामिल कर पुनर्वास पॅकेज दिये जाने का मांग किया।जिलाधिकारी ने राजस्व के अधिकारियो को यह निर्देश दिया है कि पुरे आवेदन पत्रों की स्थलीय निरिक्षण कर जाँच करे अगर ये पात्र के श्रेणी में आते है तो प्रारूप 6 फॉर्म के तहत शामिल किया जाए।
डीएम ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया कि दिक्कते यह है कि जो डूब क्षेत्र के बाहर के लोग है वो भी लाभान्वित हो रहे है। और जिनकी जमीने जा रही है वे विस्थापन पॅकेज से वंचित हों रहे है।कही से दिक्कते ऐसी भी आ रही है नए लोग भी परिवार में शामिल हो रहे है वे भी पुनर्वास पॅकेज मांग रहे है।इसकी गंभीरता से जाँच की जायेगी और  पात्र लोगों को  ही विस्थापन पॅकेज दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *