Home > अवध क्षेत्र > कोरोना काल में पूरी तरह मुस्तैद हैं एम्बुलेंस कर्मी – जान लोखिम में डाल दिन-रात निभा रहे हैं जिम्मेदारी

कोरोना काल में पूरी तरह मुस्तैद हैं एम्बुलेंस कर्मी – जान लोखिम में डाल दिन-रात निभा रहे हैं जिम्मेदारी

 हरदोई। कोरोना संक्रमण के इस दौर में एम्बुलेंसकर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना उपचाराधीन मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं | इन्हें न तो दिन – रात की परवाह होती है और न ही अपने परिवार की | बहुत से ऐसे एम्बुलेंस कर्मी हैं जो कि बहुत दिनों से अपने घर तक नहींजा पाए हैं, एम्बुलेंस ही उनका आशियाना है | जिला प्रभारी विख्यात सक्सेना बताते हैं कि जिले में लगभग 400 एम्बुलेंसकर्मी लगातार काम कर रहे हैं | मरीज के बारे में पता चलते ही सबसे पहले इन कर्मियों का ही उनसे सामना होता है | उन्होंने बताया – हरदोई में 102 की 48, 108 की 47 एम्बुलेंस और एएलएस की कुल चार एम्बुलेंस काम कर रही हैं | कोविड -19 की ड्यूटी में 27 एम्बुलेंस लगी हैं | अभी तक कोरोना के उपचाराधीन 3567 मरीजों एवं 4783 कोरोना संभावित को इस सेवा की सुविधा दी गयी है |  जिला प्रभारी बताते हैं – जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से 108 की 30 एम्बुलेंस में पार्टीशन कराया गया है ताकि इमरजेंसी मेडिकल टैक्नीशियन(ईएमटी) को कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो | विख्यात बताते हैं – 108 एम्बुलेंस में चार कर्मी 24 घंटे लगातार ड्यूटी देते हैं | दो चालक और 2 टैक्नीशियन की ड्यूटी शिफ्टवार होती है | एक टीम 12 घंटे काम करती है | इसके साथ ही 102 एम्बुलेंस और एएलएस एम्बुलेंस में भी दो चालक और दो टैक्नीशियन की ड्यूटी रहती है | सभी एम्बुलेंस 24 घंटे काम करती हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *