Home > पश्चिम उ० प्र० > कोरोना काल मे परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख चीफ इंजीनियर स्तर प्राथम आर सी श्रीवास्तव का सराहनीय कार्य

कोरोना काल मे परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख चीफ इंजीनियर स्तर प्राथम आर सी श्रीवास्तव का सराहनीय कार्य

संवाददाता राज 

इटौन्ज।परीक्षा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के प्रमुख चीफ इंजीनियर स्तर प्रथम इंजीनियर आर सी श्रीवास्तव के कुशल प्रबंधन मे परीक्षा कालोनीवासी रहे कारोना मुक्त इंजीनियर श्रीवास्तव ने CISF विंग के सहायता से शतप्रतिशत लॉक डाउन का पालन करवाया कालोनी वासियों को जरूरत की वस्तुओं की कमी भी नहीं होने दी सभी जरूरी वस्तुए कालोनी परिसर के अंदर ही उपलब्ध कराने का कार्य की सुरक्षा की दृष्टि से परियोजना एवं कालोनी के मुख्य स्थानों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा समय समय पर छिड़काव कराते रहे हॉस्पिटल से लेकर परियोजना के सैकड़ों स्थानो पर Sanitizer मशीन लगवाए कालोनी और हॉस्पिटल और परियोजना मे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। जिससे कालोनी कोरोना से पूर्णतः सुरक्षित रहा है। इस कार्य मे सिविल स्टाफ, हॉस्पिटल स्टाफ, CISF एवं फायर विंग का काफी सहयोग रहा है। साथ ही CISF के डिप्टी कमांडेंट विनोद Dr भगत इंजीनियर एन एन त्रिपाठी ए के पांडेय बधाई के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *