Home > अवध क्षेत्र > चिलचिलाती धूप में दुद्धी के तहसील दिवस में पानी के लिए तरसते रहे फरियादी… बून्द बून्द पानी को तरसे लोग

चिलचिलाती धूप में दुद्धी के तहसील दिवस में पानी के लिए तरसते रहे फरियादी… बून्द बून्द पानी को तरसे लोग

दुद्धी। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में फरियाद लेकर आएं हुए फरियादियों को पानी के लिए तरसना पड़ा। मंगलवार को सुबह नौ बजे से ही फरियादियों का आना शुरू हो गया और उमस भरी गर्मी से लोग तहसील परिसर में पानी ढूंढते रहे। तहसील सभागार के दरवाजे के समीप लगें नल पर लोग बार- बार जा रहे थे लेकिन नल की टोटी पानी उगलने में असमर्थ दिखाई दिया और नल की सूखी टूटी को देखकर फरियादियों के मन में तहसील की व्यवस्था को देखकर मन ही मन कोसते रहे। बताया जाता हैं कि तहसील में पानी के लिए नल लगायी गई हैं लेकिन पानी आपूर्ति के लिये लगाई गई नल की मोटर जल जाने से 4-5 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं जिससे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा।  वहीं तहसील परिसर में एक निजी कम्पनी द्वारा लगायी गई आर ओ प्लांट भी बन्द होने से लोगों को पानी लिए भटकना पड़ा। आर ओ प्लांट बन्द होने की सूचना लोगों ने नायब तहसीलदार कैलाश यादव को दिया। तो तत्काल नायब तहसीलदार ने आर ओ प्लांट कर्मचारी को तलब करवाया और सूचना कोतवाल विनोद यादव को दिया। कोतवाल ने तत्काल कर्मचारी से आर ओ प्लांट खुलवाया तब जाकर लोगों को पानी मिलीं और लोगों ने अपनी हलख तर किया और राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *