Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > बूथों का सही प्रबन्धन ही पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका – राजेन्द्र प्रसाद सिंह

बूथों का सही प्रबन्धन ही पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका – राजेन्द्र प्रसाद सिंह

अंबिकानंद त्रिपाठी
अयोध्या(फैजाबाद) | बूथ के कार्यकर्ता अपनी-अपनी सक्रियता अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ाकर लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को रखकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें और प्रत्येक बूथ पर 10 से 20 युवाओं की टीम तैयार करें क्योंकि बूथों का मजबूत प्रबंधन ही पार्टी को विजय दिलाने में अहम रोल अदा करता है बूथों पर मजबूती ही नीवं का काम करती है और मजबूत नीवं ही सत्ता दिलाती है। उक्त बातें उ.प्र.कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने महानगर कांग्रेस कमेटी की पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में आहूत बूथ कमेटियों की समीक्षा व पुनर्गठन बैठक में कही जिसकी अध्यक्षता महानगर कांग्रेस प्रभारी सुनील पाठक व संचालन पीसीसी सदस्य व महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने किया। श्री सिंह ने कहां भाजपा के झूठे वादों से आम जनता अब ऊब चुकी है कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल आमजन के बीच खोलने का काम पूरी क्षमता व सच्चाई से करें। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,महानगर उपाध्यक्ष,श्रीनिवास शास्त्री,पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष मंशा राम यादव ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए महानगर के प्रत्येक बूथों को मजबूत बनाने हेतु अपनी पूरी शक्ति व निष्ठा से प्रयत्न करने का आह्वान किया एवं प्रत्येक बूथों पर मजबूत नौजवानों की टोली खड़ी करनी है उक्त जानकारी देते हुए संचालन कर रहे प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया महानगर की सभी बूथों की समीक्षा की गई लगभग सभी बूथों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन बूथों पर पुनर्गठन की आवश्यकता है वहां 5 दिसंबर से बैठक कर बूथों के पुनर्गठन का काम किया जाएगा ताकि होने वाले लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सहयोगी पूरी मुस्तैदी से तैयार रहें। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य के के सिन्हा,पूर्व शहर अध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव,अकील अंसारी,एस पी चौबे,उपाध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम,अरुण गुप्ता, कवीन्द्र साहनी,प्रभात शर्मा,मंसूर खां,हरजीत सलूजा,दीपचंद्र सिंह,युवा कांग्रेस के उमर मुस्तफा,करन त्रिपाठी,राकेश तिवारी,रजनीश शर्मा,मोहम्मद दानिश जिया, मोहम्मद अहमद टीटू,संतोष तिवारी,विजय यादव,नंद कुमार सोनकर,मोइनुद्दीन कुरैशी,सौरभ पाण्डेय,मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट,जनार्दन मिश्रा, मोहम्मद बशीर,अवधेश तिवारी,चंचल सोनकर,श्रीमती सविता यादव,सेवादल के बसंत मिश्रा,चांद सिद्दीकी,मुन्ने बाबू खान,लल्ला यादव,विनोद चौरसिया, राकेश गुप्ता,मिर्ज़ा ज़फ़र हसन,सुशील कन्नौजिया,इश्तियाक अहमद सलमानी,वीरेन्द्र सैनी,गुलशन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *