Home > अवध क्षेत्र > बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की दृष्टिगत गोष्ठी

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की दृष्टिगत गोष्ठी

संवाददाता – प्रेम कुमार
लखीमपुर खीरी | 07/02/2019 से 02/03/2019 तक प्रस्तावित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु दिनांक 04/02/2018 को लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी व खीरी पुलिस अधीक्षक महोदया की अध्यक्षता मे समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी मे अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, जोनल सेक्टर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केन्द्र व्यवस्थापक आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए । इस दौरान परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गयी । बोर्ड परीक्षा हेतु सम्पूर्ण जनपद मे 137 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिन पर करीब 550 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है । साथ ही 6 सचल दल को भी तैनात किया गया है तथा 9 संवेदनशील केन्द्रों व 2 अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी व आवश्यक निर्णय लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *