Home > अवध क्षेत्र > निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा की चाहिए गारंटी : अभिभावक संघ

निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा की चाहिए गारंटी : अभिभावक संघ

ज़िलाधिकारी को  सौंपा ज्ञापन : जिलाधिकारी ने ज्ञापन संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई के लिए किया आश्वस्त 

हरदोई ।  अभिभावक संघ हरदोई ने स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा के प्रति हो रही लापरवाही तरफ़ प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए  निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा, नॉर्म्स के मुताबिक लागू कराने के सम्बंध में एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी को दिया और बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही के प्रति विरोध जताया | ज्ञापन में कहा गया कि अभिभावक संघ हरदोई पूर्व से ही निजी विद्यालयों में फैली अव्यवस्थाओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता चला आ रहा है। बच्चों के स्कूली वाहन की सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन द्वारा कई आमूलचूल सुधार भी किए गए लेकिन अभी भी बढ़ा हुआ शैक्षिक शुल्क, मनमाने तरीके से लागू किया हुआ पाठ्यक्रम, पोशाक जैसे मोनोपोली सिस्टम खत्म नहीं हो पाए हैं। साथ ही ज्ञापन में मुख्या रूप से यह कहा कि  2 दिन पूर्व नगर के क्रीसेंट एकेडमी स्कूल में 4 साल की बच्ची से बस कंडक्टर द्वारा की गई छेड़छाड़ से हम सब अभिभावक काफी आहत हैं तथा घटना से अंदर तक डरे हुए हैं। इस घटना के मद्देनजर कि सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मापदंडों का पुनः गहराई से निरीक्षण किया जाए तथा सभी अभिभावकों को आश्वस्त किया जाए कि सभी निजी स्कूल पूर्ण तरीके से बच्चों की सुरक्षा संबंधी मापदंडो का पूर्णतः परिपालन कर रहे हैं जिससे कि भविष्य में किसी स्कूल में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। गौरतलब हो कि कल दिनांक 17 जुलाई 2018  को   अभिभावक संघ हरदोई के  प्रतिनिधि मंडल ने  क्रीसेंट  एकैडमी स्कूल जाकर वहां की व्यवस्थाओं , बच्चों की सुरक्षा, पानी पीने की व्यवस्था ,शौचालय, बिजली आपूर्ति आदि के मानको को सघनता से निरीक्षण किया था स्कूल में अव्यवस्थाओं का अम्बार लगा हुआ है  ना तो बस एवं रिक्क्षा चालकों का  पुलिस वेरिफिकेशन है और ना ही बसों में कोई स्कूल का स्टाफ जाता है \  रिच्क्षों की हालत भी जीर्ण शीर्ण है  जिनसे कभी भी कोई दुर्घटना घट  सकती  है  इन  अव्यवस्थाओं पर अभिभावक संघ ने आक्रोश जाहिर किया और प्रसाशन  से इन अव्यवस्थाओं को तुरंत  दुरुस्त करने की मांग की जिलाधिकारी को दिए गए मांगपत्र में  कहा गया कि  स्कूल ट्रांसपोर्ट वाहन और स्कूलों में सुरक्षा के मापदंडों को पूरी तरह से लागू करवाया जाए, ज़िलाधिकारी ज्ञापन लेकर  उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वाली चार सदस्यीय कमेटी में संरक्षक राकेश पांडेय, शिवप्रकाश त्रिवेदी, अध्यक्ष गोपाल द्विवेदी, उपाध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *