Home > अवध क्षेत्र > बाढ़ पीड़ितों के आसियानो पर चलेगा बुलडोजर अतिक्रमण हटाओ अभियान का बहाना गरीबों के आशियाने बनाए गए निशाना

बाढ़ पीड़ितों के आसियानो पर चलेगा बुलडोजर अतिक्रमण हटाओ अभियान का बहाना गरीबों के आशियाने बनाए गए निशाना

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर धौरहरा तहसील के शारदा नगर बैराज ग्राम शिवभगवन पुरवा पर बाढ़ पीड़ितों को मिली आवास खाली करने के नोटिस नोटिस देकर लोगों के उड़े होश रहने वाले परिवार छप्पर डालकर रहते हैं उनकी जमीन 15 वर्ष पूर्व नदी में बह चुकी है। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान जिला स्तर पर बहुत ही तेजी के साथ चल रहा है इसी क्रम में जब शिवभगवान पुरवा शारदा नगर क्षेत्र तहसील धौरहरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान पहुंचा तो वहां पर सरकारी जमीन पर रहने वाले लोगों की पैरों के नीचे से जमीन खिसक गए क्योंकि वह रहने वाले लोग कोई और नहीं बल्कि बाढ़ पीड़ित व्यक्ति हैं जिनके कुछ वर्षों पूर्व जमीन शारदा नदी की बाढ़ में बह गई थी और खुद उनको सरकार के द्वारा बाढ़ नदी से निकालकर उनको सही जगह पर रहने के लिए कहा गया था । और वह बाढ़ पीड़ित दर्जनों व्यक्ति 15 वर्षों से उक्त स्थान पर रहते चले हैं कभी किसी लेखपाल या सरकारी हाकिम ने उनको रहने के लिए मना नहीं किया परंतु आज उनके सामने ऐसी विकट स्थिति उत्पन्न हो गई जब उनको सरकारी नोटिस प्राप्त हुआ कि आपको शीघ्र अपना आवास खाली करना है अन्यथा बुलडोजर के द्वारा गिरा दिया जाएगा। कम उम्र के युवकों को तो यह भी नहीं पता कि उनका कोई गांव रहा होगा बाढ़ में मकान जमीन बहा होगा वह तो अपनी जन्मभूमि उपरोक्त छप्पर के झोपड़े को ही जानते हैं। नोटिस प्राप्त करताओ ने जिलाधिकारी लखीमपुर से लगाई न्याय की फरियाद पीड़ित लोगों का कहना है कि सरकार हमको रहने के लिए जमीन उपलब्ध करा दें लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना का फायदा मिला हमको वह भी नहीं मिला हमको आवास मिल जाए तो हम यह जमीन छोड़ देंगे अन्यथा हमारे बच्चे रहने के लिए कहां जाएंगे एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करती है सबको अपना मकान देने का वादा करती है तो वहीं दूसरी ओर बेसहारा बे लोगों को मकान झोपड़ खाली कराने की नोटिस तामिल का जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *