Home > अवध क्षेत्र > सपा-बसपा के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीट से फिर पीछे हुई भाजपा, मिला सबसे बड़ा झटका

सपा-बसपा के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीट से फिर पीछे हुई भाजपा, मिला सबसे बड़ा झटका

बहराइच | उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बलहा विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों का फैसला आज आना शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गए है। पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है। पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी के सुरेश तिवारी आगे चल रहे हैं। यह सीट बीजेपी विधायक रीता बहुगुणा जोशी के प्रयागराज से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी। 21 को हुए मतदान में यहां सिर्फ 29 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं बहराइच के बलहा सीट पर बीजेपी 19437 वोटों से लीड कर रही है। लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी के सुरेश तिवारी, कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह, समाजवादी पार्टी के आशीष चतुर्वेदी और बसपा से अरुण द्विवेदी मैदान में हैं। लखनऊ कैंट के फाइनल रिजल्ट 2:00 बजे तक आने के आसार. लखनऊ कैंट में कुल 25 राउंड होगी मतगणना।
बाराबंकी में सपा आगे है। भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नम्बर पर है।
सपा ( गौरव रावत ): 39639 वोट
भाजपा ( अम्बरीष रावत ): 32922वोट
कांग्रेस (तनुज पुनिया ): 24180 वोट
बसपा(अखिलेश अंबेडकर) : 9350 वोट
अम्बेडकरनगर जलालपुर उपचुनाव पांचवा राउंड पूरा.
बसपा- 15026 भाजपा-11130, सपा-8200
कानपुर के गोविंदनगर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी 4051 वोट से आगे चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *