Home > अपराध समाचार > फर्जी मार्कशीट व आई-डी के आधार पर वोटर कार्ड बनवाने वाला व कमेटी रजिस्ट्रेशन कराने वाला फर्जी अध्यक्ष गिरफ्तार

फर्जी मार्कशीट व आई-डी के आधार पर वोटर कार्ड बनवाने वाला व कमेटी रजिस्ट्रेशन कराने वाला फर्जी अध्यक्ष गिरफ्तार

नंदकुमार कश्यप ब्यूरो चीफ बहराइच

बहराइच । थाना राम गांव के अंतर्गत नरहर गोड़ा गांव से लगातार शिकायत आ रही थी कि एक ब्यक्ति फर्जी तरीके से सोसायटी के नाम पर लोगों से चंदा वसूल रहा है जिसके क्रम में अपराध एव अपराधियो के रोकथाम व वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष रामगांव जीतेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा इसकी छानबीन हो रही थी इसी क्रम में आज एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिससे सख्ती से पूछताक्ष करने पर व ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि यही वो ब्यक्ति है जो फर्जी तरीके से चंदा वसूलता है lये अभियुक्त कई नाम बदलकर रह रहा था इसके पास आधार कार्ड , हाई स्कूल व इंटर की मार्क शीट बरामद हुई है जिसमें अलग अलग नाम थे lगिरफ्तार अभियुक्त नयाब अहमद (पुत्र झब्बर अंसारी) उर्फ नयाब सिद्धीकी (पुत्र मो0 मुस्लिम ) उर्फ अविनाश सिंह (पुत्र गोविन्द सिंह) निवासी 121 श्याम पाटिल चाल हनुमान नगर अम्बाली पाटिल चाल मुहाने थाणें महाराष्ट्र ने ग्राम जोलाहन पुरवा दा0 नरहर गोड़ा थाना रामगांव मे आकर झांसा देकर गांव वालो को बहका कर चन्दा इक्ट्ठा कर छल कपट धोखा धडी करते हुये फर्जी कूट रचित दस्तावेज मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, तैयार कर आशिक- ए- इलाही वेलफेयर एसोसिएशन कमेटी का फर्जी अध्यक्ष बन कर उक्त सोसाइटी को संचालित कर रहा था, जिसको रामगांव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.4.19 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त राजू उर्फ नयाब अहमद उर्फ नयाब सिद्धीकी उर्फ अविनाश सिंह उपरोक्त को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त को बलात्कार पास्को जैसे जघन्य अपराधों में सजा हो चुकी थी लेकिन अभियुक्त बेल पर छूटने पर अपने घर बाराबंकी न जाकर मुंबई चला गया और कुछ दिन बाद वहां से भी चला आया था और यहाँ आकर फर्जी वसूली कर रहा था जिसको राम गांव की पुलिस टीम ने वसूली करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *