Home > अवध क्षेत्र > दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर,

दरोगा को एसपी ने किया लाइन हाजिर,

किसान नेता को एसआई ने मारा था थप्पड़, चेकिंग के दौरान हुआ था विवाद
बहराइच। जिले में महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसान नेता की गाड़ी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक ली। सूचना पर पहुंचे किसान यूनियन भानु गुट के युवा जिलाध्यक्ष से कहासुनी होने लगी। आरोप है कि दरोगा ने जिलाध्यक्ष को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद किसान नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद दरोगा को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर दरोगा और किसान नेता के बीच बहस का वीडियो भी वायरल हो रहा है। नानपारा कोतवाली के पुलिस उपधीक्षक हेमंत कुमार चौधरी ट्रैफिक पुलिस के साथ नवाबगंज मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। दरोगा ने बाइक पर जा रहे तीन लोगों से हेलमेट न होने की बात कही। इस पर बाइक चला रहे भाकियू नेता उल्टे पुलिस से ही सवाल करने लगे। साथ ही कहने लगे कि आप लोग बिना हेलमेट के ही बाइक चलाते हो, तब कुछ नहीं होता है। ट्रैफिक पुलिस के साथ उप निरीक्षक को अपशब्द कहने लगे। गाड़ी रोकने की सूचना अपने यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू को दी। आरोप है कि जिलाध्यक्ष पहुंचे और गाड़ी छोड़ने की बात कही तो दरोगा ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दरोगा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सीओ के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। उसके बाद एसपी ने दरोगा हेमन्त कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह गाली दे रहे हैं। साथ ही कैसे कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। वह साफ-साफ कह रहे हैं, बुलाओ सबको, धरने पर बैठो, रोड जाम करो यहीं पर, अभी सबको बताता हूं। वहीं पास में खड़े किसी अनजान व्यक्ति ने अपने मोबाइल से पूरे विवाद का वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *