Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > स्वर्ण प्राशन हमारी वैद्यकीय एवं वैदिक जीवन मूल्यों का अमूल्य धरोहर है – आचार्य डॉ  वैध आर. पी. पांडे

स्वर्ण प्राशन हमारी वैद्यकीय एवं वैदिक जीवन मूल्यों का अमूल्य धरोहर है – आचार्य डॉ  वैध आर. पी. पांडे

अंबिका नंद त्रिपाठी 
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन धर्म नगरी अयोध्या, 22 दिसंबर 2021 को फैजाबाद स्थित साकेत पुरी अनंत शिखर सेवा संस्थान में सातवां महा स्वर्ण प्राशन संस्कार विधिवत भगवान धन्वंतरी के पूजन के साथ संपन्न हुआ विदित हो कि अनंत शिखर के संस्थापक एवं प्रमुख वैध आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे के नेतृत्व में विगत 4 महीने से चल रहे महा स्वर्ण प्राशन संस्कार का कार्यक्रम कोरोना  काल के समय से चल रहा है उक्त कार्यक्रम में खास तौर पर 1 वर्ष से लेकर के 16 साल के बच्चों के लिए यह कार्यक्रम अनंत शिखर पर चलाया जा रहा है कार्यक्रम के संचालक एवं समन्वयक आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे ने बताया कि उक्त स्वर्ण प्राशन का कार्यक्रम वैदिक रीति एवं वेद से प्रमाणित है जिसमें हिंदू मान्यता अनुसार 16 संस्कारों में से एक यह संस्कार  के शारीरिक मानसिक  सर्व प्रकार से संपन्न व्यक्तित्व निर्माण के लिए अत्यावश्यक लेहन उपचार है इन्होने आगे बताया कि दूरदराज के जनपदों से अब तक लगभग ढाई हजार बच्चों को यह दवा पिलाई जा चुकी है उक्त दवा का लाभ लेने वाले  बाबा हरिदास ने बताया कि इस दवा के पीने से शरीर के सब प्रकार की कमजोरी दूर होकर शारीरिक एवं मानसिक स्फूर्ति प्रदान करती है और इसमें किसी भी प्रकार का वायरल इनफेक्शन नहीं है। मुझे किसी प्रकार से कोई परेशानी सर्दी जुकाम खांसी एवं वायरल इनफेक्शन नहीं लगा है मेरा इम्यून सिस्टम पूरी तरह से स्ट्रांग है एवं किसी प्रकार का वायरल इनफेक्शन मुझे छू नहीं सका है, इससे पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं डॉ वैधआर पी पांडे ने बताया कि पांडे ने बताया कि आम जनमानस के हितार्थ यह दवा लोगों को मुफ्त में पिलाया जा रहा है ताकि इसका समुचित लाभ गरीब दुखी व कमजोर लोगों को मिल सके इस मौके पर उपस्थित लोगों में विशाल मिश्रा विनोद कुमार उपाध्याय अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य बीएसए संतोष देव पांडे ,विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शील दास महाराज, राजेंद्र तिवारी, सुशील पांडे ,वीरेंद्र शर्मा, दीपक पांडे ,बाबा हरिदास जी महाराज ,विनोद पांडे प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी पत्रकार अजय कुमार मांझी ,सम्राट विनोद उपाध्याय ,अविनाश शुक्ला आयुर्वेदाचार्य ,अमित पांडे ,दीपक पांडे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *