Home > अवध क्षेत्र > गम्भीर अपराधों में वांछित कोई भी अपराधी जेल के बाहर नहीं होना चाहिए:- पुलिस अधीक्षक

गम्भीर अपराधों में वांछित कोई भी अपराधी जेल के बाहर नहीं होना चाहिए:- पुलिस अधीक्षक


तहसील सण्डीला में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने लम्बित शिकायतों के सम्बन्ध में समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस, मा0 मुख्य मंत्री सन्दर्भ, शासन, सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस तथा जनता मिलन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण व मानक के अनुरूप करायें। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा की गयी शिकायतों के निस्तारण की क्रास चेकिंग अवश्य करा लें अन्यथा भ्रामक एवं गलत शिकायत निस्तारण की जानकारी होने पर विभागाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी और इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 09 से 11 बजे तक अनिवार्य रूप से बैठे तथा आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। ब्लाक कासिमपुर के ग्राम सरदार नगर बेहसारा में कमला देवी के खेत की मेड़ तोड़ कर जबरन खेत पर कब्जा करने की शिकायत पर कब्जा करने वाले उसी ग्राम के निवासी शंकर पुत्र गोपी के विरूद्व तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश थानाध्यक्ष कासिमपुर को देते जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही के भी निर्देश दिये। समाधान दिवस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सण्डीला ईकाई ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर पत्रकार पूर्ण कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला बहरा सौदागर पूर्वी के भवन पर जबरन कब्जा करने वाले कल्लू निवासी ग्राम सकतपुर थाना कोतवाली शहर के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने एवं भवन से शीघ्र ही कब्जा हटवाने की मांग की, इस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष शहर को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरण की तत्काल जांच करें तथा अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। श्री खरे ने राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि व्यक्तिगत तथा सरकारी भूमि, चकरोड एवं तालाबों पर कब्जा करने वाले भू-माफिओं को चिन्हित करें और एंटी भू-माफिया एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए जेल भेजें। समाधान दिवस में राशन वितरण संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन कोटेदारों द्वारा नियमित राशन वितरण नही किया जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही करें। पेंशन की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ब्लाकवार कैम्प लगाकर जिनकी पेंशन बन्द हो गयी है उसे पुनः बहाल कराये तथा नये पात्र पेंशनरांे के फार्म भराकर जांच उपरान्त स्वीकृत हेतु शासन को पे्रषित करें। विद्युत विभाग की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खराब ट्रास्फारमर एवं जर्जर तारों को तत्काल बदलवाना सुनिश्चित करने के साथ उपभोक्ताओं को निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति दी जाये।समाधान दिवस में अपराध से सम्बन्ध शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने थाने के अन्तर्गत चिन्हित अपराधियों को प्लान बना कर गिरफतारी करते हुए जेल भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गम्भीर अपराधों में वांछित कोई भी अपराधी जेल के बाहर नहीं होना चाहिए। आज समाधान दिवस में 259 शिकायते प्राप्त हुए जिनमें से 26 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया, शेष शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज समाधान में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप कर दें तथा कोई भी प्रकरण लम्बित न रहें। समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0रावत, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सण्डीला, पीडी श्रीनिवास, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, थानाध्यक्ष, सीडीपीओ तथा लोक कल्याण मित्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *