Home > अवध क्षेत्र > मतदाता सूची पुनरीक्षण में दिव्यांगजन एवं थर्ड जेण्डर के नाम जुड़वाए जाने के संबंध में जिला माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक

मतदाता सूची पुनरीक्षण में दिव्यांगजन एवं थर्ड जेण्डर के नाम जुड़वाए जाने के संबंध में जिला माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक

उन्नाव । (सू0वि0) जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण में दिव्यांगजन एवं थर्ड जेण्डर के नाम जुड़वाए जाने के संबंध में जिला माॅनीटरिंग कमेटी की बैठक की गयी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा, महिलाएं, छूटे हुए दिव्यांगजन, थर्ड जेण्डर आदि सभी पात्र व्यक्ति मतदाता बनें। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, उन्नाव से प्राप्त दिव्यांगों की सूची संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारियों को प्रेषित करते हुए कहा कि जनपद में विधानसभा वार 162-बांगरमऊ में 1576, 163-सफीपुर में 2062, 164-मोहान में 3632, 165-उन्नाव में 4332, 166-भगवन्त नगर में 2024 एवं 167-पुरवा में 2009 कुल 15635 दिव्यांगजन हैं। उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत प्राप्त सूची के अनुसार शतप्रतिशत दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जुड़वा लिए जाएं। दिव्यांगजन सूची को ग्राम पंचायतवार मिलान कर लें और जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उनके फार्म भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। यह भी कहा कि जिले के किन्नर और ट्रांस जेण्डर सभी के नाम मतदाता सूची में होना चाहिए।
उन्होंने जनसामान्य को सूचित करते हुए कहा है कि 03 दिसम्बर 2023 तक चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान नए मतदाता पंजीकरण, शिफ्ट मतदाताओं के डिलीशन, त्रुटियों के शुद्धिकरण आदि कार्य संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर या राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल www.nvsp.in व VOTER HELP LINE APP के माध्यम से आॅनलाइन संपादित कराए जा सकते हैं।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *