Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > नगर निगम सदन की पंचम बैठक महापौर की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न 

नगर निगम सदन की पंचम बैठक महापौर की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न 

अम्बिका नन्द त्रिपाठी
अयोध्या। सदन की पंचदश बैठक माननीय महापौर ऋषिकेश उपाध्याय जी की अध्यक्षता में आहूत की गई । इस बैठक में प्रमुख रूप से पिछली बैठक की कार्रवाई की पुष्टि व वित्तीय वर्ष 2022 – 23 हेतु गृहकर जलकर के बिल पर 10% छूट दिए जाने व 91(2) के अंतर्गत माननीय पार्षद गणों के प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा की गई ।इसके अतिरिक्त अनुपूरक प्रस्ताव के अंतर्गत स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय  लता मंगेशकर जी के नाम अयोध्या में एक चौराहे के नामकरण का प्रस्ताव रखा गया जिससे सदन द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई इसके अतिरिक्त माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन पर अयोध्या के मठ/ मंदिरों/ आश्रम से व्यवसाय कर लिए न जाने व केवल प्रतीकात्मक कर लिए जाने के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया जिस पर माननीय पार्षदगण द्वारा सदन में इस विषय विस्तार से चर्चा की गई ।इस पर माननीय महापौर जी द्वारा स्पष्ट किया गया कि इस दायरे में केवल वही मठ/मंदिर /आश्रम आएंगे,जो मठ/ मंदिर/ आश्रम का व्यवसायिक उपयोग नहीं कर रहे हो। इसके अतिरिक्त माननीय पार्षदगण द्वारा नगर क्षेत्र में चल रही सीवर के कार्यों, व मार्गों के रेस्टोरेशन ना कराए जाने के संबंध में सदन के समक्ष विषय को प्रस्तुत किया गया। जिस पर माननीय महापौर जी द्वारा परियोजना प्रबंधक ,नागर कार्य इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम को निर्देशित किया गया कि पूर्व में क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य करा दिया गया है उन क्षेत्रों में वर्षा ऋतु से प्राथमिकता पर सड़कों के रीस्टोरेशन का कार्य कराने के उपरांत ही अन्य स्थलों पर कार्य कार्य प्रारंभ किया जाए। इसके अतिरिक्त माननीय पार्षद नीलम सिंह द्वारा वार्ड में स्थापित हैंडपंप खराब होने व जलापूर्ति की समस्या के संबंध में सदन को अवगत कराया गया जिस पर माननीय महापौर जी द्वारा वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत सभी खराब हैंडपंप ठीक कराने व आमजन को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु महाप्रबंधक जल को निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त लक्ष्मण घाट वार्ड के पार्षद आलोक मिश्र द्वारा पूर्व से स्थापित नलकूप न ० 11 के खराब होने के कारण क्षेत्र में पेयजल की विकराल समस्या के संबंध में सदन को अवगत कराया जिस पर माननीय महापौर जी द्वारा महाप्रबंधक जल को तत्काल प्रस्ताव तैयार करते हुए नगर आयुक्त के माध्यम से पत्रावली प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पार्षद माननीय पार्षद अनुभव जायसवाल द्वारा नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने व उन स्थलों पर जनहित के लिए पार्क, अस्पताल, पार्किंग आदि का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा गया जिस पर सदन द्वारा सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई। माननीय पार्षद अशोका द्विवेदी के द्वारा गृह कर जलकर के बिलों का वितरण जीआईएस की निर्धारित दरों पर न कराते हुए पूर्व निर्धारित दरों के अनुसार ही गृह कर जल कर का वितरण कराने की बात सदन के समक्ष रखी गई । जिस पर नगर आयुक्त द्वारा आश्वस्त किया गया कि करो के निर्धारण में एकरूपता लाने हेतु जीआईएस की प्रणाली लागू की गई है इसको पूर्ण पारदर्शिता के साथ लागू किया जाएगा परंतु वर्तमान में पूर्व निर्धारित दरों के अनुसार ही बिल वितरण किए जाने के निर्देश दिए गए  हैं इसके साथ-साथ जी आई एस प्रणाली द्वारा किए गए करारोपण की जांच  उच्चाधिकारियों के माध्यम से करायी जाएगी, जिससे किसी प्रकार की अनियमितता करारोपण के दौरान ना हो सके। इसके अतिरिक्त माननीय पार्षद श्री दिनेश मौर्या द्वारा निगम क्षेत्र में छोटे-छोटे कार्यो यथा  नाली क्रशिंग मरम्मत व जलभराव इस संबंध में सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। माननीय महापौर जी द्वारा अवगत कराया गया कि 15 वे वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से समस्त वार्डों में छोटे छोटे  निर्माण कार्यों यथा नाली क्रॉसिंग व पैच आदि के संबंध में मुख्य अभियंता निर्माण को सर्वे स्थानीय पार्षद से समन्वय करते हुए किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है यथाशीघ्र मुख्य अभियंता वार्डों के निर्माण संबंधी कार्यों की सूची प्रस्तुत करेंगे, जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। माननीय महापौर जी द्वारा अवगत कराया गया कि निगम के समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिबद्ध है। इसमें सभी मा पार्षदगण का सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है, जिससे अयोध्या को विश्व मानस पटल पर स्थापित किए जाने का सपना साकार कर सकेंगे।
इस बैठक में सदन के उपसभापति विजेंद्र सिंह, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह , शशि भूषण राय, हरिश्चंद्र सिंह ,सहायक नगर आयुक्त सुश्री अंकिता शुक्ला, पार्षद अशोका द्विवेदी, बुद्धि पाल प्रजापति, अजय पांडे, विशाल पाल,कमलेश सोलंकी, अनिल सिंह, असद अहमद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *