Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > ग्राम पंचायत गद्दौपुर अन्तर्गत पूरे बोध तिवारी के मतदाताओं ने नहीं किया मतदान ।

ग्राम पंचायत गद्दौपुर अन्तर्गत पूरे बोध तिवारी के मतदाताओं ने नहीं किया मतदान ।

अवध की आवाज जिला संवाददाता कृष्ण कुमार सिंह

अमानीगंज-अयोध्या ।अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर तहसील के गददौपुर ग्राम पंचायत में स्थित गांव पूरे बोध तिवारी के लोगों ने विधानसभा निर्वाचन में एक बार फिर मतदान नहीं कर सके।
एक और जहां पूरे उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व जोर शोर से मनाया जा रहा है और लोग अपने मतों का प्रयोग करके सरकार बना रहे हैं वहीं पूरे बोध तिवारी के निवासी अब तक मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंच सके। बडी़ विडंबना यह है कि बार बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक लापरवाही के कारण इन को मतदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ। खास बात यह है कि यहाँ के निवासियों के पूर्वज जो बिना मतदान किये ही दुनिया छोड़ गए और मतदान का प्रयोग नहीं कर सके।
जबकि निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान अधिक से अधिक कराने के लिए तमाम प्रकार के अभियान चलाए जाते रहे हैं मीडिया के द्वारा इस मामले में जब ग्रामीणों से संपर्क करके मतदान न करने का कारण पूछा गया तो गांव निवासी राम पुजारी तिवारी ,गया प्रसाद तिवारी ,धरमचंद, श्यामकली विक्कू अरुण, रामबहादुर आदि ने बताया कि आजादी से पूर्व उनके पूर्वजों की सैकड़ों बीघा जमीन गद्दोपुर के जमींदारों ने जबरन कब्जा कर ली थी, जिसके कारण उनके पूर्वजों ने 12 दिन उपवास करने के बाद अपने प्राण त्याग दिए जिससे इस गांव के लोग गद्दोपुर में बनाई गई पोलिंग बूथ पर मतदान करने नहीं जाते हैं ।इस संबंध में गांव के निवासी राम पुजारी ने जिलाधिकारी के यहां लिखित शिकायत दर्ज करा कर अपना मतदान केंद्र बदलवाने की मांग की थी। लेकिन अब तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
27 फरवरी को जहाँ एक और पूरे जिले में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं वहीं अबोध तिवारी के लगभग 300 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा नही लिया ।इस संबंध में जब मिल्कीपुर से उप निर्वाचन अधिकारी/ उपजिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी उनको मिली है आने वाले चुनाव में अलग मतदान केंद्र की व्यवस्था करा कर यहां के मतदाताओं को मतदान कराने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *