Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या ने बलिया में हुए पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर सौंपा ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या ने बलिया में हुए पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर सौंपा ज्ञापन

अवध की आवाज ब्यूरो
अयोध्या । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकारों पर हो रहे निरंतर उत्पीड़न की घोर निंदा करता है और इस प्रकरण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एकजुट होकर के जिला इकाई ने जिले के अधिकारी “अपर जिला अधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल” को अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर के ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई है कि बलिया में परीक्षा प्रश्न पत्र सार्वजनिक प्रकरण में गिरफ्तार किए गए पत्रकारो को तत्काल रिहा किया जाए। ज्ञापन में प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने व उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने, विभिन्न समाचार पत्रों / चैनलों / मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूचीबद्ध किए जाने, उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन करके उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किए जाने, उत्तर प्रदेश में पत्रकार आयोग गठित करके उसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को प्रतिनिधित्व दिया जाने एवं उत्तर प्रदेश में किसी भी पत्रकार को किसी प्रकरण में कथित रूप से संलिप्त पाए जाने पर तब तक उसकी गिरफ्तारी न किया जाए, जब तक कि क्षेत्राधिकारी स्तर से उसकी जांच पूरी न कर ली जाए संबंधी मांग प्रमुख रहीं।और सभी पत्रकारों ने एक आवाज में कहा कि पत्रकार उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे, मंडल अध्यक्ष सुधाकर श्रीवास्तव, मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव, मंडल सचिव राकेश मिश्रा, जिला संरक्षक अरुण पांडे, जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे, गंगाधर सिंह, तहसील सोहावल अध्यक्ष राम सुरेश सिंह बाबा आदि दर्जनों से अधिक पत्रकार साथी मौजूद रहे। महासंघ की तहसील मिल्कीपुर इकाई ने भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हो रहे उत्पीड़न की घोर निंदा की। और एसडीएम मिल्कीपुर के अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने वालों में जिले के जिला उपाध्यक्ष गिरजा प्रसाद शुक्ला, जिला मुख्य महासचिव दल बहादुर पांडे, तहसील अध्यक्ष ओंकार नाथ मिश्रा, तहसील संरक्षक विजय कुमार मिश्रा, तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनाथ मिश्रा, तहसील उपाध्यक्ष रोहित सिंह, तहसील मुख्य महासचिव कृष्ण कुमार सिंह, तहसील कोषाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, तहसील सचिव सूर्य बख्श सिंह , तहसील संयुक्त सचिव अखिलेश श्रीवास्तव, सचिव शिवाकांत तिवारी, संयुक्त सचिव अयोध्या प्रसाद “राणा”, संयुक्त सचिव देव कुमार पांडे, चिंतामणि सिंह, मोहन, ध्रुव कुमार शुक्ला आदि दर्जनों से अधिक पत्रकार साथी मौजूद रहे
महासंघ तहसील सोहावल इकाई ने भी उन्हीं सात मांगों के साथ तहसील सोहावल प्रांगण में एसडीएम सोहावल अनुराग प्रसाद को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन सौंपने वालों में तहसील सोहावल इकाई के तहसील अध्यक्ष राम सुरेश सिंह बाबा, अरुण पांडे, सोहराब खान, मोहम्मद फहीम, पीके पांडे, अफरोज अहमद, केके सिंह, गौरव मिश्रा, धर्मपाल सिंह, उदय नारायण तिवारी, राजनाथ पांडे, कासिम अली, शैलेंद्र सिंह, राम कल्प पांडे, सुधीर कुमार मिश्रा, अनिल तिवारी, देवी प्रसाद वर्मा, अमित यादव आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *