Home > अवध क्षेत्र > लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर आजाद मार्ग चौराहे से लेकर नरी तिराहे तक लगभग प्रतिदिन एक्सीडेंट में लोग अपनी जान गवा रहे हैं।

लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर आजाद मार्ग चौराहे से लेकर नरी तिराहे तक लगभग प्रतिदिन एक्सीडेंट में लोग अपनी जान गवा रहे हैं।

उन्नाव। सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए संबंधित अधिकारी ट्रैफिक रूल्स का पालन करवाने के लिए सूत्रों के मुताबिक जनपद उन्नाव में पूरे प्रयास किए जाने के बावजूद भी नहीं बंद हो पा रहा बड़े भारी वाहन रांग साइड से चलना न ही बंद हो पा रहा ढाबों के सामने पटरी के बाहर तक वहान को खड़े होना ना ही बंद हो पा रहा ढाबो के आगे से नरी तिराहे तक पटरी के बाहर तक गाड़ी खड़ी होना ना ही बंद हो रहा प्लास्टिक मंडी से भारी वाहन लोड करके रॉन्ग साइड चलना प्लास्टिक की दुकानों के सामने पटरी के बाहर तक खड़े वाहनों से लगता है जाम बनता है एक्सीडेंट का कारण चालक नियमों का पालन नहीं करते हैं नतीजा सड़क हादसा होना आम हो गया है जिसकी वजह से रोजाना किसी न किसी की मौत हो जाती है । 29 मार्च को अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहरा के सामने एक्सीडेंट से दुर्घटना हुई पूर्व में इसी स्थान पर कई ऐसे हादसे हुए हैं जिससे उजड गए परिवार नरी तिराहे पर भी कई ऐसे हादसे हुए हैं जो परिवारों की कभी नहीं हो पाएंगी भरपाई, एक्सीडेंट पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंचकर कार्रवाई करके शांत हो जाती है। क्षेत्र में है चर्चा संबंधित अधिकारी दें ध्यान करीब करीब प्रतिदिन एक्सीडेंट से लोगों की जा रही है जान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *