Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नगर कमेटी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नगर कमेटी के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

अयोध्या। काकोरी काण्ड के अमरशहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के बलिदानदिवस पर राजकीय तुलसी उद्यान अयोध्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नगर कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा अमरशहीद राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी के चित्र पर माला-फूल चढ़ा कर उनको नमन करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सहायक सचिव कामरेड सम्पूर्णानंद बागी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हम सभी देशवासी अमर शहीदों की कुर्बानी के बदौलत ही स्वतन्त्र भारत में सांस ले रहें ।सरकारें उन अमरशहीदों की उपेक्षा कर रही है जिसके कारण युवा पीढ़ी अपने देश के अमर शहीदों को जानती तक नहीं हैं और पाठ्यक्रमों में उनके बारें में विद्यार्थियों को मामूली जानकारी भी नहीं दी जा रही हैं। हम सबकों इन शहीदों के बारें में जन- जन को बताना होगा ताकि युवा पीढ़ी इनके जीवन चरित्र से प्रेरणा ले सके।     श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में ओंकारनाथ पाण्डेय,बृजेन्द्र श्रीवास्तव,राजकपूर,पवित्र साहनी, यशोदा सिंह,लक्ष्मी मिश्रा, अनुराग विश्वकर्मा, राम अचल कश्यप,राजेश बौद्ध,सहित अन्य लोग शामिल रहे।कार्यक्रम के अन्त में पूर्व घोषित योजनानुसार अयोध्या की जनसमस्याओं व अयोध्या के विकास हेतु विभिन्न मांगों से सम्बन्धित महामहिम राज्यपाल जी के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या की अनुपस्थिति में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्याधाम मनोज कुमार शर्मा को सौंपा गया।ज्ञापन में अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर चालू कराने, राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय का विस्तार करते हुए उसमें महिलाओं की चिकित्सा हेतु सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाऐं मुहैय्या कराने, राजकीय तुलसी बालिका इण्टर कालेज का विस्तार करते हुए इण्टर कक्षाओं में विज्ञान वर्ग की शिक्षा हेतु  सभी आवश्यक प्रबन्ध कराये जाने के साथ- साथ ठेला व खोन्चा लगाकर अपनी जीविका चलाने वालों के लिए बेंन्डिंग जोन बनाने,श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा कराने हेतु पर्याप्त वाहन पार्किंगें परिक्रमा मार्ग के भीतर बनाये जाने के अतिरिक्त अयोध्या धाम में बड़े उद्योग लगवाने ,नजूल  की खाली जमीनों पर मुहल्ला क्लीनिक,सरकारीस्कूल,राजकीय महिला महाविद्यालय,विवाह मंडप, दुकानें व आवासीय कालोनियों का निर्माण निर्वल वर्ग के लिए कराये जाने सहित अन्य मांगें शामिल है़।ज्ञापन में अयोध्यानगरी के बन्द हो चुके सरकारी कार्यालयों को फिर से चालू कराने तथा भाजपा शासनकाल में हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की उच्चस्तरीत््य टीम भेजकर जांच कराने की भी मांग शामिल है।भाकपा दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को पार्टी का स्थापना दिवस मनायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *