Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर सीएमओ डॉ आलोक वर्मा ने बताया कि आज प्राप्त परिणामों में 51 कोरोना पाजिटिव परिणाम प्राप्त हुये है।

सीतापुर सीएमओ डॉ आलोक वर्मा ने बताया कि आज प्राप्त परिणामों में 51 कोरोना पाजिटिव परिणाम प्राप्त हुये है।

सीतापुर। (सू0वि0) जिलाधिकारी  अखिलेश तिवारी ने बुधवार को श्रम विभाग, पूर्ति विभाग, उद्योग विभाग एवं विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, कार्यालय में अभिलेखों का रख-रखाव एवं कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की स्थिति का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि कार्यालय में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं की कोविड हेल्पडेस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य जांच करने के बाद उसका अभिलेखीकरण किया जाये तथा सेनिटाइजर का नियमित उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्परता से किया जाये तथा उन्हें निस्तारण के विषय में समय से अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित विभाग लाभार्थियों से फोन से सम्पर्क में रहें एवं उन्हें अद्यतन स्थिति से अवगत कराते रहें, जिससे उन्हें अनावश्यक रूप से कार्यालय न आना पड़े। विकास भवन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विकास भवन के प्रवेश द्वार पर फरियादियों के बैठने के लिये उचित प्रबंध किया जाये तथा एक दिवस अधिकारी तैनात किया जाये जो प्रवेश द्वार पर ही आने वाले फरियादियों का संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कराते हुये उनकी समस्याओं का निराकरण कराये। जिलाधिकारी ने यहां आये हुये फरियादियों को एक-एक करके सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना अधिकारी डूडा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *