Home > अवध क्षेत्र > असफला से निराश न हो- राष्ट्रपति

असफला से निराश न हो- राष्ट्रपति

आईआईटी कानपुर के दीांत समारोह में राष्ट्रपति ने छात्रो को दिया मंत्र
छात्रों से बडा सोचने, अनुशासन से चलने, विनम्र रहने और दूसरो से प्रेरणा लेने कहा

कनपुर नगर(हरिओम गु्प्ता )। भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान (आईआईटी) कानुपर के 51वें दीक्षांत समारेाह में शिरकत करने गुरूवार को देश के राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद कानपुर पहुंचे। उन्होने दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को जीवन में सफलता के चार मंत्र दिए तथा छात्रों को आगे बढने की सीख देते हुए हमेशा विनम्र रहे और दूसरो से प्रेरणा लेते रहे, कहा सदैव बडा सोंचे और जीवन में सुनशासन रखे। कहा जीवन में असफलता से कभी निराश न हो। राष्ट्रपति ने छात्रो का उत्साह बढाते हुए कहा कि असफलता भी जीवन का एक पहलू है अपने काम को तब तक पूरी कोशिश के साथ करना चाहिये जब तक सफलता नही मिलती, एक दिन आपकों सफलता जरूर मिलेगी। उन्होने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और उपाधि प्रदान की।

 आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरूवार को विमान के द्वारा सुबह लगभग पौने दस बजे अपनी धर्मपत्नि सविता कोविंद के साथ चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उपस्ािित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में औधोगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने उनका स्वागत किया। चकेरी एयरपोर्ट से राष्ट्रपति हेलीकाॅटर के माध्यम से आईआईटी रवाना हुए। आईआईटी में बने हैलीपेड पर राष्ट्रपति का कानपुर ने जिलाधिकारी विजय विश्वा सपंत, एसएसपी अखिलेश कुमार के साथ आईआईटी के निदेशक अभय करदीकर ने स्वागत किया। दीक्षिात समारोह में शैक्षणिक, खेलकूद सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों के मेधावियो को प्रेसिडेंट निदेशक, रतन स्वरूप मेमोरियल, डा0 शंकर दयाल शर्मा गोल्ड से सम्मानित किया गया। 186 पीएचडी धारकों को उपाधिक प्रदान की गयी, जिसमें 141 छात्र तथा 45 छात्राएं शामिल रही। कार्यक्रम में इस दौरान उ0प्र0 के राज्यपाल रामनाईक तथा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना मौजूद रहे। राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह के उपरान्त आईआईटीपरिसर में ही स्थित आउटरीच स्टेडियम के लिए निकले और सुपर 30 के बच्चों से भी भेंट की। यहां उन्होने पांच छात्रों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *