Home > पूर्वी उ०प्र० > सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न बलिया

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न बलिया

बलिया- जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जिलाधिकारी ने दिए ,कहा कि परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई संबंधित प्रवर्तन की कार्यवाही का लक्ष्य निर्धारण और विश्लेषण करें। प्रवर्तन कार्यवाही का मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए। चेकिंग की प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए और उसके अनुसार उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। माल वाहनों में ओवरलोडिंग रोकने के प्रभावी इंतजाम किए जाएं तथा माल वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर उनका संचालन ना होने दिया जाए ।नशे में वाहन को चलाने के अपराध में कार्यवाही की जाए ।वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना किया जाए इसके लिए लोगों को समझाया जाए। बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन का संचालन किए जाने पर कार्यवाही की जाए। निर्धारित मानक के हेलमेट का दोपहिया चालक ,पीछे बैठने वाले व्यक्तियों द्वारा उपयोग न करने पर भी कार्रवाई की जाए। चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा की दुर्घटना होने की स्थिति में तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के इंतजाम किए जाएं। जिला अधिकारी ने निर्देश दिए स्कूली बसों की खासतौर से फिटनेस चेक की जाए तथा स्कूल बसों पर स्कूल का नाम अंकित किया जाए और मोबाइल नंबर होने चाहिए तथा क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए और नियन्त्रित स्पीड मे वाहन चलाये जांय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहां जरूरी हो वहां पर स्पीड ब्रेकर, खासतौर से स्कूलों के पास जरूर बनवाए जाएं। रेलवे क्रासिंग के पास कई कई रो में गाड़ियां खड़ी हो जाती हैं वहां पर पुलिस बल लगाया जाए ।उन्होंने कहा हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए ।जिला अधिकारी ने कहा कि व्यवसायिक वाहन व ट्रैक्टर ट्रालियो में रेडियम रेफ्लेक्टेड टेप लगावाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित विभाग खराब सड़कों की रिपेयरिंग करें।ए आर टी ओ आन्जनेय सिह ने बताया कि व्यावसायिक वाहनो व स्कूली वाहनो मे स्पीड गवर्नर लगाये जाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *