Home > अवध क्षेत्र > राज्य मंन्त्री अर्चना पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

राज्य मंन्त्री अर्चना पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

सी एम् एस मिले नशे की हालत में 

सोनभद्र | जनपद दौरे पर आई जिला प्रभारी मंत्री व खनन एंव आबकारी राज्य मंत्री अर्चना पांडेय ने सुबह बिना किसी सूचना के जिला अस्पताल पहुंच गई । जिला अस्पताल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएमएस को नशे के हालत में पकड़ लिया जिसके बाद काफी हंगामा होने लगा । प्रभारी मंत्री ने पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दे दिया। हालांकि सीएमएस खुद पर लगे आरोप को सिर्फ राजनीति बता रहे हैं ।  हालांकि मंन्त्री के आदेश के बाद एडीएम व अन्य चिकित्सक अपनी जांच शुरू कर दी है । दौरे पर आई जिला प्रभारी मंत्री वह खनन एवं आपकारी राज्यमंत्री अर्चना पांडे का काफिला आचनक जिला अस्पताल पर जा रुका । मंन्त्री का काफिक पहुंचते ही अस्पताल में हड़कम्प मच गया । निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद सीएमएस नशे के हालत में पाए गए । जिसके बाद बीजेपी नेता हंगामा करने लगे । बाद में प्रभारी मंत्री ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया । मंत्री के आदेश मिलने के बाद तत्काल एडीएम व अन्य चिकित्सक जिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंच गए ।
मौके पर पहुंची जांच में काफी देर तक सीसी फुटेज का भी सहारा लिया ।
मौके पर मौजूद सीएमएस का कहना है कि सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता ही उनके ऊपर नशे का आरोप लगा रहे हैं । उनका कहना है कि वह सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं । सीएमएस का कहना है कि वह अपना मेडिकल कराने आए हैं ।सीएमएस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धक्का-मुक्की व मारपीट करने का भी आरोप लगाया । जिले में दौरे पर आयी खनन एवं आबकारी मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है । जगह-जगह गंदगी की के अलावा दवाइयां बाहर से लिखी जा रही हैं । उन्होंने कहा कि दुर्रव्यवस्थाओं के बीच सोने पे सुहागा तब हो गया जब अस्पताल में मौजूद सीएमएस नशे की हालत में बैठा मिला ।  लेकिन जब मंत्री से यह सवाल पूछा गया कि CMS का आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ धक्का-मुक्की व दुर्व्यवहार किया गया है । इस सवाल पर उन्होंने पहले बड़ा ही चौकाने वाला जवाब दिया । उन्होंने कहा कि मंत्री के अलावा मैं एक महिला भी हूं, अस्पताल में पहुंचने पर सीएमएस टेबल पर बैठा मिला । और सभी को काफी देर तक खड़ा रहना पड़ा । इतना ही नहीं मौके पर नशे की हालत में बैठा था । उन्होंने कहा कि यह सब यह सब घटनाक्रम भाजपा के कार्यकर्ताओं के सामने घटित होता रहा । उनकी दलील थी कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं के जगह यदि आप होते तो आपको भी गुस्सा आ जाता ।
लेकिन जब उन्हें यह बताया कि कल गोरखपुर में भी एक महिला IPS अधिकारी के साथ भाजपा विधायक द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, इसका मतलब आप इस पूरे मामले को सही ठहरा रही हैं । तब उन्होंने अपना जवाब बदलते हुए कहा कि वहां का मामला मुझे जानकारी में नहीं है और वहां का जवाब वहां के लोग भी दे सकेंगे जहां तक सोनभद्र का सवाल है तो मुझे किसी दुर्व्यवहार की जानकारी नहीं है । बल्कि मैंने सीएमएस को अपने कक्ष में जाने की लिए कहा और यह सब जनपद के सीएमओ और एडीएम के सामने हुआ । बल्कि उन्होंने कहा कि सीएमओ ने भी माना कि सीएमएस नशे में है और यह नशा रात का है । बहरहाल इस पूरे मामले पर प्रभारी मंत्री व प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार व नशे को लेकर भले ही सीएमएस के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर दिया जाए मगर अब देखने वाली बात यह है कि जिस दुर्वयवहार को लेकर कि मैं आज अपना मेडिकल आरोप लगा रहा था उस पर BJP कार्यकर्ताओं के ऊपर पार्टी क्या करवाई करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *