Home > लाइफस्टाइल > रैली प्रदर्शन के माध्यम से सरकारी की नीतियों का विरोध करेगे रेलवे कर्मचारी

रैली प्रदर्शन के माध्यम से सरकारी की नीतियों का विरोध करेगे रेलवे कर्मचारी

कानपुर नगर | नार्थ सेंट्रल रेवले इम्पलाईज संघ द्वारा नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमेन के वर्किंग कमेटी मीटिंग का आयेाजन इलाहाबाद में हुआ था जिसमें देश के श्रमिकों की वर्तमान स्थिति और सरकार द्वारा मजदूर विराध्ेाी नीतियों पर चर्चा कर सर्वसममत से प्रस्ताव पारित हुआ कि सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी और फिटमेंट फार्मूला में संशोधन र करने तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर एनएफआईआर के साथ समझौता हो चुके मुददो का क्रियानवय न करने पर पूरे देश में धरना, प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया जायेगा। इसी कडी में कल मंगलवार को वर्किंग कमेटी मीटिंग में सकरार के वाता खिलाफी एनएफआईआर और रेलवे बोर्ड के बीच समझौता होने के बाद भी समझौते को लागू न करने और नार्थ सेंट्रल रेवले में हेडक्वाटर तथा मण्डल स्तर पर मीटिंग का आयेाजन किया गया तथा विस्तार से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार का यही अडियल रवैया रहा तो आगामी 26 फरवरी 2018 को इलाहाबाद में 27 फरवरी को झांसी तथा 28 फरवरी को आगरा में रैली प्रदर्शन कर एनसीआरईएस सरकार की नतियों का विरोध किया जायेगा। महामंत्री आरपी सिंह ने प्रमुख मांगो को बताया कि न्यूनतम वेतन में संशोधन करना, वेतन र्धिारण के लिए 7 सीपीसी के फिटमेन्ट फार्मूले में सुधार करना, एनपीएस खत्म कर गारंटेड पेंशन देना, रेलवे में टेक्नी0 सेकेण्ड को टेक्नी प्रथम में मर्ज करना व ग्रुप सी के अपेक्स लेवल के 3335 पदो को ग्रुप बी गजटेड में अपग्रेड किया जाना आदि शमिल है। साथ ही रेलवे चिकितसालयों में डक्टर के रिक्त पद को भरा जाना, रोड साइड स्टेशनों के कर्मचारियों के लिए मोबाइल मेडिकल वैन की व्यवस्था करना व रेलवे आवासो के रख रखाव में सुधार करने की मांग की गयी। इस अवसर पर एनसीआरइएस के महामंत्री आरपी ंिसह के कानपुर आगमन पर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एके सिंह, रामशीष, आरएल गिरी, ओपी शर्मा, राजन कुमार, इन्दर ंिसह, दिनेश गुप्ता, आरीप शर्मा, गोविन्द सिंह, मान सिंह, रविशंकर सिंह, समर बहादुर पाठक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *